VIDEO: शादी के फंक्शन में आकाश अंबानी ने अपनी पत्नी को लेकर कही ऐसी बात, जिसे सुनकर सब हुए हैरान

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी इस साल की सबसे बड़ी वेडिंग में से एक होगी । शादी 9 मार्च को है । इससे पहले बुधवार को अंबानी परिवार ने अन्न सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की। जियो गार्डन्स में हुए इस कार्यक्रम में अंबानी और मेहता परिवार शामिल हुआ ।VIDEO: शादी के फंक्शन में आकाश अंबानी ने अपनी पत्नी को लेकर कही ऐसी बात, जिसे सुनकर सब हुए हैरान

श्लोका की मां मोना और पिता रसेल मेहता ने अंबानी परिवार के साथ मिलकर लगभग 2000 बच्चों को खाना परोसा। धीरूभाई अंबानी स्क्वायर में इस मौके पर विशेष म्यूजिकल फाउंटेन शो का प्रीमियर भी आयोजित किया गया। 6 से 13 मार्च तक चलने वाले अन्ना सेवा कार्यक्रम के तहत शहर के सभी अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में राशन और अन्य सामान की आपूर्ति जारी रहेगी।

इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा, ‘धीरूभाई अंबानी स्क्वायर में विशेष म्यूजिकल फाउंटेन कार्यक्रम मुंबई की जीवंत भावना के लिए समर्पण है। हम आने वाले दिनों में उन लोगों के लिए कई शो प्रस्तुत करेंगे जो हर दिन हमारा गौरव बढ़ाते हैं । इनमें हमारी पुलिस, सेना और अर्ध-सैन्य बल, फायरमैन, बीएमसी कार्यकर्ता, और कई अन्य शामिल हैं जो कि 24×7 काम करते हुए अपनी ड्यूटी निभाते हुए इस महान शहर को सुरक्षित रखते हैं।’

इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ गए हैं । इस इवेंट में आकाश ग्रीन कुर्ता और वाइट पायजामे के साथ नेहरू जैकेट में दिखे । वहीं श्लोका मेजेंटा कुर्ते, शरारा और ऑरेंज दुपट्टे में नजर आईं। आकाश, श्लोका ने मीडिया को पोज भी दिए । इनमें से एक वीडियो में आकाश और श्लोका की क्यूट केमेस्ट्री दिखी । ये वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है ।

पोज देते समय आकाश ने मीडिया से कहा, ‘श्लोका की स्माइल अच्छे से निकालना प्लीज । वो बहुत नर्वस हो जाती हैं ।’ जब आकाश को अकेले फोटो खिंचवाने के लिए कहा गया तो उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि शादी हो रही है, बर्थडे नहीं है। अब हम दो जिस्म एक जान हैं। इस पर श्लोका शरमा गईं ।

कुछ और तस्वीरें हैं जिसमें श्लोका, नीता अंबानी और मोना मेहता बच्चों को खाना परोस रही हैं । बता दें कि आकाश और श्लोका की शादी मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। इसके बाद 10 मार्च को मंगल पाठ रखा जाएगा। वहीं 11 मार्च को रिसेप्शन होगा, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

Back to top button