लखनऊ में ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरी को पीटा, कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
राजधानी लखनऊ के हसनगंज के डालीगंज पुल पर जम्मू-कश्मीर के कुलगांव के चिलर नूराबाग निवासी मो. अफजल नायक ड्राई फ्रूट बेच रहा था। इस बीच कुछ लोग पहुंचे और उसे पीटना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो वहां से खिसक गए।
इसी बीच कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने बलवा, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक हसनगंज धीरज कुमार शुक्ला के मुताबिक, मो. अफजल नायक डालीगंज पुल पर ड्राई फ्रूट बेच रहा था। शाम करीब चार बजे तीन-चार युवक पहुंचे और अफजल से पूछा कि यहां कैसे ड्राई फ्रूट बेच रहे हो।
अफजल के जवाब देने से पहले युवकों ने उस पर हमला कर दिया और उसे डंडे से पीटने लगे। यह देख स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो हमला करने वाले युवक भाग निकले।
वहीं, कुछ लोगों ने युवकों की इस हरकत की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देर शाम करीब छह बजे पीड़ित अफजल हसनगंज थाने पहुंचा और केस दर्ज कराया।
देखे विडियो:-
हसनगंज के डालीगंज पुल पर जम्मू-कश्मीर के कुलगांव के चिलर नूराबाग निवासी मो. अफजल नायक ड्राई फ्रूट बेच रहा था। इस बीच कुछ लोग पहुंचे और उसे पीटना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो वहां से खिसक गए। https://www.amarujala.com/lucknow/dry-fruit-selling-kashmiri-guy-beaten-by-locals-video-went-viral
Gepostet von Amar Ujala Lucknow am Mittwoch, 6. März 2019