सैमसंग गैलेक्सी S10, S10 Plus, S10e भारत में लॉन्च, एक फोन से चार्ज कर सकेंगे दूसरा
सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी 10 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस10ई, गैलेक्सी एस10 प्लस और गैलेक्सी एसई लॉन्च कर दिए हैं। सैमसंग के गैलेक्सी एस10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S10, S10 Plus, S10e की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में 6 मार्च को हुई। वहीं इन तीनों फोन की प्री-बुकिंग भारत में पहले से ही अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से हो रही थी। तीनों फोन की बिक्री 8 मार्च से शुरू होगी। इन फोन की खासियतों की बात करें तो इनमें वायरलेस पावर शेयर दिया गया है जिसकी मदद से आप एक फोन से दूसरे फोन को चार्ज कर सकेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी S10, S10 Plus, S10e की कीमत
Samsung Galaxy S10 की भारत में शुरुआती कीमत 66,900 रुपये है, यानि इस कीमत में आपको 8 जीबी रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 84,900 रुपये है। वहीं गैलेक्सी एस10 प्लस की शुरुआती कीमत 73,900 रुपये और गैलेक्सी एस10 ई की शुरुआती कीमत 55,900 रुपये है। वहीं प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को सिर्फ 9,999 रुपये में गैलेक्सी वॉच मिलेगी और साथ ही 2,999 रुपये में गैलेक्सी बड्स मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस10 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S10 में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा। इस फोन में 6.1 इंच की QHD+ कर्व्ड डायनेमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले मिलेगी जिसकी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz है, हालांकि अलग-अलग देशों में अलग-अलग प्रोसेसर के साथ इसे पेश किया जाएगा। इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस10 का कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे है जिनमें 12 मेगापिक्सल का 77 डिग्री एंगल वाला, 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री एंगल वाला टेलीफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल का 123 डिग्री एंगल वाला अल्टा वाइड लेंस है। इसके साथ 10x डिजिटल जूम मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए आपको 10 मेगापिक्सल का f/1.9 अपर्चर वाला कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरा के लिए डिस्प्ले में एक छेद दिया गया है फोन पर आप 4के वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस10 की कनेक्टिविटी
फोन में हर्ट रेट सेंसर, जीपीएस, कंपास, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3400mAh की बैटरी है। गेमिंग के लिए डॉल्बी एटम और फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 के साथ कंपनी ने गैलेक्सी एस10 प्लस और गैलेक्सी एसई को पेश किया। गैलेक्सी एस10ई में 5.8 इंच की डिस्प्ले है और गैलेक्सी एस10प्लस में 6.4 इंच की डिस्प्ले है। इन फोन में भी वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।