क्या बात हैं टीम इंडिया ने दर्ज किया 500वीं वन-डे जीत, ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया

भारतीय टीम ने मंगलवार को दर्ज की दूसरे वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 500वीं जीत। नागपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया।क्या बात हैं टीम इंडिया ने दर्ज किया 500वीं वन-डे जीत, ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 250 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी 49.2 ओवर में 242 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा वन-डे 8 मार्च को रांची में खेला जाएगा।

बता दें कि टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के बाद 500वीं वन-डे जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 120 गेंदों मे 10 चौके की मदद से 116 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

भारत के 250 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई। मगर 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव नें टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। यादव ने सलामी बल्लेबाज व कप्तान आरोन फिंच (37) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके अगली ही ओवर (15.3) में केदार जाधव ने उस्मान ख्वाजा को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 83 रनों की साझेदारी हुई।

इसके बाद 23.5 ओवर में रविंद्र जडेजा ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। उन्होंने शॉन मार्श (16) को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। मार्श और हैंड्सकॉम्ब के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल (4) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया।

यहां से हैंड्सकोंब को मार्कस स्टोइनिस का बखूबी साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 39 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। यह जोड़ी खतरनाक साबित होती कि रविंद्र जडेजा ने सटीक थ्रो करके टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराई। शमी की गेंद पर हैंड्सकोंब ने हल्के हाथों से प्वाइंट की दिशा में शॉट खेला और एक रन लेने का प्रयास किया। प्वाइंट पर चुस्त जडेजा ने गजब की फुर्ति दिखाई और सीधा थ्रो स्टंप्स पर जमाकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया।

44.3 ओवर में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एलेक्स कैरी (22) को बोल्ड कर मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है। कैरी और स्टोइनिस के बीच छठे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई। इसके अगले ही ओवर (45.2) में तेज गंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नाथन कोल्टर नाइल (4) को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को सातवीं सफलता दिलाई। इसी ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया। उन्होंने पैट कमिंस (0) को धोनी के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद कंगारू टीम के धड़ाधड़ विकेट गिरते गए। विजय शंकर ने 50वें ओवर की पहली व तीसरी गेंद पर क्रमशः स्टोइनिस (52) और एडम जंपा (2) को अपना शिकार बनाया। टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा और केदार जाधव को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा।

इसके पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी (116) के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 251 रन का लक्ष्य रखा। नागपुर में खेले जा रहे पांच मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपने वन-डे करियर का 40वां शतक पूरा किया। विराट के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। भारतीय पारी 48.2 ओवर्स में 250 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

विराट के अलावा विजय शंकर ने 46 रन बनाए तो रोहित शर्मा और एमएस धोनी तो खाता भी नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए तो एडम जंपा ने 2 विकेट चटकाए। नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल और कोल्टर नाइल ने 1-1 विकेट चटकाए।

ऐसे गिरे भारतीय विकेट

ऑस्ट्रेलिया के निमंत्रण में बल्ला उठाने वाली टीम इंडिया को पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के रूप में करारा झटका लगा। पहला ओवर फेंक रहे पैट कमिंस ने शुरुआती 5 गेंदें विकेट-टू-विकेट रखते हुए रोहित शर्मा को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। स्कोरबोर्ड पर एक भी रन न टंगा देख विचलित हुए रोहित ने ऑफ स्टंप के बाहर आई शॉट गेंद पर बल्ला घुमाया और यहीं कमिंस के जाल में फंस गए। थर्ड मैन पर बाउंड्री के करीब उन्हें एडम जंपा ने लपकने में कोई गलती नहीं की।

दूसरा झटका शिखर धवन (29 गेंद में 21 रन) के रूप में लगा। विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़ने के बाद धवन ने खराब शॉट सिलेक्शन के चलते अपना विकेट फेंका। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें पगबाधा आउट किया। 2019 में शिखर धवन का खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब है।

इसके बाद कप्तान कोहली का साथ निभाने के लिए अंबाती रायुडू (18) क्रीज पर आए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। इस जोड़ी को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने तोड़ा। उन्होंने रायुडू को एलबीडब्ल्यू आउट किया। भारतीय बल्लेबाज ने रिव्यू जरूर लिया, लेकिन इससे वह सुरक्षित नहीं रह पाए।

एक ओर जहां विराट कोहली कप्तानी पारी खेल रहे थे तो दूसरी छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। ऐसे में नए बल्लेबाज के तौर पर आए विजय शंकर ने विराट का बखूबी साथ निभाया। उन्होंने खुलकर मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले। चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 81 रन की साझेदारी हो चुकी थी तभी 20वें ओवर में एडम जंपा की गेंद पर विराट कोहली ने स्ट्रेट शॉट मारा तो गेंद सामने के विकेट में जा लगी, जिससे विजय शंकर (41 गेंद में 46 रन) बनाकर आउट हो गए।

तीन ओवर बाद एडम जंपा फिर आए और पूरा मैच पलट कर रख दिया। पहले केदार जाधव और फिर अगली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को भी चलता किया। 12 गेंदों में 11 रन बना चुके केदार पिछले मैच की तरह आज भी अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन आउट साइड ऑफ स्टंप पर फेंकी गई एक फुल बॉल पर उन्होंने एक ड्राइव खेली, जो सीधा कप्तान आरोन फिंच के हाथों में समां गई।

पांच विकेट गिरने के बाद अब सारी निगाहें नए खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकीं हुई थी, लेकिन अपनी पहली ही गेंद पर वे भी आउट हो गए। कट खेलने की कोशिश में वे स्लिप्स में उस्मान ख्वाजा द्वारा लपके गए। 9 साल बाद ऐसा मौका आया जब माही पहली ही गेंद में बिना खाता खोले आउट हुए।

सातवें विकेट के लिए रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली के साथ मिलकर 67 रन की बेजोड़ पार्टनरशिप की। हालांकि अंतिम ओवर्स में रन गति बढ़ाने की कोशिश में वे 40 गेंदों में 21 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। इसके बाद विराट कोहली भी बड़ा शॉट मारने की फिराक में 120 गेंदों में 116 रन बनाकर आउट हुए।

पैट कमिंस की गेंद पर डीप स्क्वैयर लेग पर मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें कैच किया। आउट होने के बाद कोहली निराश नजर आए। इसके बाद पैट कमिंस ने कुलदीप यादव को बोल्ड किया तो अगले ही ओवर में नाथन कोल्टर नाइल ने जसप्रीत बुमराह को बोल्ड कर भारत की पारी 48.2 ओवर्स में 250 रन पर ढेर कर दिया।

दोनों टीम इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अपेक्षाकृत धीमी मानी जा रही नागपुर की पिच पर दो विशेषज्ञ स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला लिया। एडम जंपा का साथ देने के लिए नाथन लियोन टीम में शामिल किए गए तो शॉन मार्श की भी प्लेइंग XI में एंट्री हुई है। इन दोनों के बदले एश्टन टर्नर और तेज गेंदबाज बेहरनडॉर्फ को बाहर किया गया।

दूसरी ओर भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। इस मैच को जीतकर भारतीय खेमा अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगा। ‘कोहली की टोली’ ने शनिवार को प्रभावी प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब, एडम जंपा, पैट कमिंस, नाथन कोल्टर नाइल, नाथन लियोन।
Back to top button