#बड़ी खबर: PM मोदी ने 42 करोड़ कामगारों को समर्पित की ये योजना, खुद को बताया मजदूर नंबर वन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वस्त्राल में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने देश के 11 लाख 51 हजार लाभार्थियों तक 13.58 करोड़ रुपये की राशि पेंशन खातों में ट्रांसफर किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना देश के 42 करोड़ कामगारों को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि मुझे एहसास है कि देश के करोड़ों गरीबों के मन में ये सवाल रहता था कि जब तक हाथ-पैर चलते हैं, तब तक तो काम भी मिल पाएगा, लेकिन जब शरीर कमजोर हो जाएगा तब क्या होगा? उम्र के उस पड़ाव में, जब आय का कोई साधन न हो, तो वो समय बहुत पीड़ादायक होता है। यही पीड़ा मेरे मन मस्तिष्क में थी। उसी पीड़ा में से इस योजना ने जन्म लिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके इस प्रधानसेवक की सरकार ने किसानों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक साथियों के लिए पहली फरवरी को दो बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी। हमने पहले किसानों के खाते में पहली किश्त की राशि ट्रांसफर कर दी और आज साढ़े 11 लाख श्रमिक साथियों के खाते में साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की।
उन्होंने कहा कि आज बिचौलियों के हमदर्द परेशान हैं। इसलिए ये मोदी हटाओ-मोदी हटाओ चिल्ला रहे हैं, लेकिन आपके आशीर्वाद से ये चौकीदार अड़ा है और अपने इरादों पर खड़ा भी है।
कांग्रेस और वामदलों पर साधा निशाना
कुछ लोग खुद को मजदूरों का मसीहा कहने लगे, कई राज्यों में कम्यूनिस्टों को सरकार बनाने का मौका मिला, लेकिन किसी ने उनके बारे में नहीं सोचा। जिनके लिए गरीबी सिर्फ फोटो खिचवाने का खेल होता है, जिसे कभी भूखे पेट सोने का दर्द नहीं पता उसके लिए गरीबी एक मानसिक अवस्था होती है। हमारे लिए तो गरीबी एक बहुत बड़ी चुनौती है। गरीबी से झूझने के लिए पूरा परिवार खप जाता है।
क्या है श्रम योगी मानधन योजना
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना दिहाड़ी और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को हर माह पेंशन देने की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को देश के हर जिले में एक साथ शुरू किया जाएगा। इस योजना में वैसे तो 15 फरवरी को ही पंजीकरण शुरू हो गया है, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत प्रधानमंत्री ने मंगलवार को की।
ये होंगे इस योजना के लाभार्थी
फेरी लगा कर सामान बेचने वाले, रिक्शा-ठेला चलाने वाले, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, घरों में काम करने वाली जैसे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 60 साल के बाद 3000 रुपये की मासिक पेंशन देने की योजना है। इस योजना की घोषणा बजट में की गई थी। वित्त मंत्रालय ने इसके लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
15000 से कम मासिक आय वालों को ही मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री पेंशन योजना के तहत 18 से 20 वर्ष के व्यक्ति का पेंशन खाता खोला जाएगा, बशर्ते उनकी मासिक आमदनी 15 हजार रुपये से ज्यादा न हो। इनमें मजदूरों को हर महीने एक निश्चित राशि का प्रीमियम देना होगा। जितना प्रीमियम होगा, उतने रुपये की सब्सिडी सरकार की तरफ से भी दी जाएगी।