लोकसभा चुनाव से पहले सीएम खट्टर ने हरियाणावासियों को दी कई बड़ी सौगातें…

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रदेश में घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। उनका कहना है कि सरकार के पहले कार्यकाल में हरियाणा में भारी बदलाव आया है। आने वाले पांच वर्षों में प्रदेश को पूरी तरह से चमका देंगे। सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए सीएम ने रविवार को 22 जिलों में 4106 करोड़ रुपये से अधिक की 211 नई परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक साथ उद्घाटन व शिलान्यास किया। चंडीगढ़ से ही सीएम ने इन परियोजनाओं को हरी झंडी दी।लोकसभा चुनाव से पहले सीएम खट्टर ने हरियाणावासियों को दी कई बड़ी सौगातें...

जिला स्तर पर मौजूद सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विश्व वन्य प्राणी दिवस पर प्राकृतिक संपदाओं को मानव जीवन के लिए बचाने का संकल्प भी दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार का दिन हरियाणा के समग्र विकास में एक ऐतिहासिक दिन माना जाएगा। इतनी बड़ी परियोजनाओं का एक साथ उद्घाटन व शिलान्यास कहीं नहीं हुआ होगा। हरियाणा एक-हरियाणवी एक मूल-मंत्र पर चलते हुए क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद और जातिवाद के भेदभाव को खत्म करने की नीतियों को उन्होंने मूर्त रूप दिया है। जिसका सार्थक समर्थन लोगों ने प्रदेश में जितने भी चुनाव हुए हैं, उनमें दिया है।

कांग्रेस के दस साल में 6500, भाजपा के साढ़े चार साल में 7911 घोषणाएं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने केवल 6500 ही घोषणाएं की थीं, जबकि उनकी सरकार के साढे़ चार साल के कार्यकाल में न केवल 7911 विकासात्मक घोषणाएं की गईं, बल्कि उन पर कार्य करते हुए 2421 पूरी कर ली गई हैं, 2141 पर कार्य प्रगति पर हैं, केवल 3160 घोषणाएं लंबित हैं। ये वर्ष 2018-19 की हैं, इन्हें भी जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।

भविष्य में छोटे कार्य निकाय-पंचायत स्तर पर ही होंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में सरकार के स्तर पर बड़ी विकास परियोजनाओं पर ही कार्य कराया जाएगा। छोटे काम के लिए स्थानीय स्तर पर पंचायती राज संस्थानों व शहरी स्थानीय निकायों को बजट आवंटित किया जाएगा। इसके लिए अंतर-जिला परिषद का गठन किया गया है। पारदर्शी तरीके से बिना भ्रष्टाचार से किसान, गरीब, मजदूर, श्रमजीवी की खुशहाली हो, इसके लिए एक व्यवस्था तैयार की गई है। सभी योजनाओं की जानकारी एक छत के नीचे उपलब्ध हो, इसके लिए जिला स्तर, उपमंडल स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर सरल केंद्र, अंत्योदय केंद्र व सांझा सेवा केंद्र खोले गए हैं।

श्रमजीवी योगी मानधन योजना का शुभारंभ 5 को
5 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रमजीवी योगी मानधन योजना की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की कि जिन लोगों की आजीविका मासिक 15 हजार रुपये से कम है, वे इस योजना में अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। योजना के तहत 55 रुपये व 200 रुपये का मासिक का प्रीमियम भरना होगा और 60 वर्ष बाद 3000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त करने के पात्र होंगे। मुख्यमंत्री परिवार सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली रशि से यह प्रीमियम जून 2019 में जमा करवा दिया जाएगा। इसके लिए परिवार की आईडी बनाने का कार्य जारी है और अब तक 15 लाख परिवारों का डाटा एकत्रित किया जा चुका है।

1981 से लंबित 633 करोड़ रुपये की मेवात फीडर कैनाल परियोजना शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1981 से लंबित सिंचाई विभाग की 633 करोड़ रुपये की मेवात फीडर कैनाल परियोजना को शुरू कर दिया गया है। यह सबसे बड़ी परियोजना रविवार को शुरू की गई। इसके साथ ही मेवात में विकास के नए युग का सूत्रपात होगा। मुख्यमंत्री ने शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर, नल्हड़ (नूंह) में 150 करोड़ रुपये की राशि से दंत महाविद्यालय की आधारशिला भी रखी। मु य सचिव डीएस ढेसी व राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास की एक नई गाथा लिखकर प्रदेश के सभी जिलों को नायब तोहफा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button