राहुल के गढ़ अमेठी में पीएम मोदी का आज पहला दौरा, देंगे 538 करोड़ रुपये की सौगात

लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी पहुंचेंगे। यहां पर पीएम मोदी के साथ रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी, राज्यपाल राम नाईक के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। एनडीए की सरकार बनने के बाद अपने पहले दौरे पर पीएम अमेठी में 538 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।राहुल के गढ़ अमेठी में पीएम मोदी का आज पहला दौरा, देंगे 538 करोड़ रुपये की सौगात
बीजेपी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि पीएम मोदी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, केंद्रीय विद्यालय का भूमि पूजन, मुंशीगंज के कोरवा स्थित आयुध निर्माण फैक्ट्री में बनने वाले असॉल्ट राइफल के अडवांस्ड वर्जन एके-203 के निर्माण का उद्‌घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह गौरीगंज से पांच किलोमीटर दूर कौहार के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

‘1 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना’
मोदी की सभा के संयोजक बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि पीएम की सभा ऐतिहासिक होगी, जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। बता दें कि पीएम मोदी के अमेठी आगमन से पहले ही बीजेपी बनाम कांग्रेस जंग देखने को मिल रही है। रायबरेली शहर में मोदी-योगी समर्थक के नाम से कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ होर्डिंग्स लगवाई गई हैं। एक होर्डिंग में लिखा है, ‘टूट जाएगा डंका, फुस्स हो जाएंगी प्रियंका।’ इसी के साथ ही होर्डिंग के सबसे ऊपर लिखा है, एक कदम आगे…। वहीं, निवेदक में अरुण सिंह नाम लिखा हुआ है।

‘…और मिटा दी राहुल गांधी की वॉल पेंटिंग’
उधर, मोदी के सभास्थल के पास राहुल गांधी की वॉल पेंटिंग ‘2014 का एमपी, 2019 का पीएम’ की पोताई करवाने जाने पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है। राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने कहा कि बीजेपी और उसके नेताओं ने कांग्रेस की वॉल पेंटिग मिटाकर गलत काम किया है। कांग्रेस ने इसे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बताया है।

‘बीजेपी कर रही सेना पर राजनीति’
चंद्रकांत दुबे ने कहा कि पीएम के भाषण में सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र जरूर होगा। सेना पर राजनीति करना कोई प्रधानमंत्री और बीजेपी से सीखे। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का यह आखिरी दौरा साबित होगा। वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए जुमलेबाजी करने से बाज नहीं आते हैं। कांग्रेस रोजगार अर्थव्यवस्था, किसानों की बदहाली और भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button