हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, पहली बार एक साथ 209 परियोजनाओं का डिजिटल शिलान्यास करेंगे सीएम खट्टर

चंडीगढ़ : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल प्रदेश को 4276 करोड़ की 209 सौगातें देंगे। हरियाणा में ऐसा पहली बार होगा जब कोई मुख्यमंत्री एक ही दिन 63 परियोजनाओं का उद्घाटन और 145 का शिलान्यास एक ही दिन डिजिटल माध्यम से करेंगे। इस परियोजनाओं में हर जिले के लिए कुछ न कुछ सौगातें शामिल हैं।हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, पहली बार एक साथ 209 परियोजनाओं का डिजिटल शिलान्यास करेंगे सीएम खट्टर

कई परियोजनाओं का होगा लोकार्पण 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 मार्च को 1010.59 करोड़ की लागत से 63 परियोजनाओं का उद्घाटन और 3265.67 करोड़ रुपये की लागत से 146 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिलावार उद्घाटन की जाने वाली प्रमुख परियोजनाओं में सिंचाई विभाग की 633 करोड़ रुपये की मेवात फीडर कैनाल परियोजना है। इसी प्रकार 100 करोड़ रुपये से अधिक की जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। 

यह होंगी महत्वपूर्ण परियोजनाएं 

प्राप्त जानकारी अनुसार शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में पानीपत जिले के डाहर में सहकारी चीनी मिल के आधुनिकीकरण की 300 करोड़ रुपये की परियोजना, लोक निर्माण यानि भवन एवं सड़कें विभाग की 175 करोड़ रुपये की करनाल चिड़ाउ मोड़ से कैथल तक चार मार्गीय बनाने की परियोजना, शहरी स्थानीय विभाग की फरीदाबाद जिले की 159.40 करोड़ रुपये की एकीकृत सिटी संचालन प्लेटफार्म परियोजना, नागरिक उड्डयन विभाग की 156 करोड़ रुपये की हिसार में एविएशन हब फेज-2 की परियोजना शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button