पटना संकल्प रैली: दस साल बाद सियासत के मंच पर साथ नजर आएंगे PM मोदी और CM नीतीश

पटना: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में आज एनडीए अपना शक्ति का प्रदर्शन करने वाला है. बिहार में एनडीए की तरफ से आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संकल्प रैली आयोजित की गई है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान एक साथ मंच साझा करेंगे.
बिहार में ये पहला अवसर होगा जब एनडीए के ये तीनों दिग्गज एक साथ किसी रैली को सम्बोधन देंगे. हालांकि इससे पहले सरकारी कार्यक्रमों में ये तीनों नेता एक साथ देखे गए हैं. इस रैली में ये दिलचस्प बात होगी कि लगभग 10 साल बाद पीएम मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार किसी चुनावी सभा को एक साथ संबोधित करेंगे. मतलब ये पहली मर्तबा होगा जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए जनता से अपील करेंगे.
इससे पहले 2013 में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने पर एनडीए के साथ का 17 वर्षों का पुराना नाता एक झटके में तोड़ दिया था. आपको बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. इन सीटों के लिए भाजपा, जेडीयू और लोजपा का गठबंधन हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है, वहीं रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी.





