इंग्लैण्ड, अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया के 10 विश्वविद्यालयों में सीएमएस छात्र का चयन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के छात्र आदित्य आनन्द को उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड, अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया के 10 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा चयनित किया गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है तथापि अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है जिसके शान्तिपूर्ण वातावरण में उन्हें ज्ञान एवं प्रतिभा को विकसित करने का भरपूर अवसर मिला। आदित्य को इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर, यूनिवर्सिटी ऑफ डरहम एवं किंग्स कालेज, लंदन द्वारा प्रवेश की पेशकश की गई है जबकि अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क एट स्टोनी ब्रुक, पर्डयू यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा एवं नार्थ-इर्स्टन यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश की पेशकश की गई है। इसके अलावा, आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीन्सलैंड ने भी आदित्य को उच्चशिक्षा हेतु ऑफर दिया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों को अमेरिका, इंग्लैण्ड एवं अन्य देशों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के प्रस्ताव लगातार मिल रहे हैं। अभी तक सी.एम.एस. के 50 से अधिक छात्रों को अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के टॉप विश्वविद्यालयों में दाखिले हेतु आमन्त्रण प्राप्त हुए है, जिनमें से ज्यादातर छात्रों को स्कॉलरशिप की सुविधा भी प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button