पहली बार करीना कपूर ने खोला अपने बेटे तैमूर का ये राज, जन्म से पहले किया था ये जरूरी काम

पटौदी के नवाब सैफ अली खान की बेगम और खानदान के अगले वारिस तैमूर अली खान की मां करीना कपूर के फिटनेस टिप्स और फैशन मंत्र कमाल के होते हैं। हिंदी सिनेमा की तमाम अभिनेत्रियां इन दोनों के लिए अक्सर करीना को फोन करती रहती हैं। करीना अब एक्सपर्ट मां भी बन चुकी हैं, और ये बात कुछ ही लोगों को पता है।

तैमूर के जन्म से पहले करीना ने बच्चों के पालन पोषण पर इतनी रिसर्च की है कि वह मां बनने से लेकर बच्चे के जन्म के बाद तक के सारे तौर तरीके जान चुकी हैं और यही नहीं, बच्चे को स्वस्थ कैसे रखना है, इसके बारे में भी अब लोगों को बताने लगी हैं।

बच्चों की सेहत से जुड़े मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में करीना कपूर ने अपना ये सारा ज्ञान खुलकर लोगों के साथ साझा किया। करीना ने यहां लोगों को अपने अनुभव बताए साथ ही वो खुद तैमूर का कैसे ख्याल रखती हैं इस बात की भी जानकारी दी।

करीना ने कहा, ‘तैमूर के पैदा होने के बाद मेरी पूरी जिंदगी उसी की हो चुकी है और हर मां अपने बच्चे की सेहत के लिए हमेशा फिक्रमंद रहती है। किसी के घर में खासतौर से कोई बच्चा अगर बीमार हो जाए तो पूरा परिवार परेशान हो जाता है। किसी बड़े की बीमारी में इतनी दिक्कत नहीं होती।’

करीना ने बताया, ‘मां होने के नाते मेरी रिसर्च में ये बात भी सामने आई कि बच्चों को बीमारियों से बचाने का पहला कदम है, टीकाकरण। जन्म से पहले और जन्म के बाद भी ये टीके बच्चे को तमाम गंभीर बीमारियों से बचाते हैं, ये जानने के बाद मैंने खुद भी टीके लगवाए और जन्म के बाद से तैमूर के भी सारे टीके लगवाए हैं।’

गौरतलब है कि करीना और सैफ अली खान दोनों ही तैमूर का बहुत ध्यान रखते हैं, बीते दिनों करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तैमूर के चलते उनके पिता सैफ कई बार शूटिंग के लिए मना कर देते हैं, उन्हें जबर्दस्ती सेट पर भेजना पड़ता है। तैमूर का ख्याल रखने के लिए करीना ने एक नन को भी रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button