अमेरिकी राष्ट्रपति और किम जोंग उन के बीच वियतनाम में होगी दूसरी बार मुलाकात

उत्तर कोरिया के किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच 27-28 फरवरी को वियतनाम में दूसरी मुलाकात होनी है। बताया जा रहा है कि किम वियतनाम ट्रेन से पहुंचेंगे। इसके जरिए वे करीब 2700 किमी का सफर तय करेंगे। सूत्रों के अनुसार किम ट्रेन से रवाना हो चुके हैं। ट्रेन अराइवल को लेकर वियतनाम के अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति और किम जोंग उन के बीच वियतनाम में होगी दूसरी बार मुलाकात

चीन से होकर गुजरेंगे

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच पिछले साल जून में सिंगापुर में मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के लिए किम चीन के प्लेन से आए थे। चीन का शहर डानडोंग उत्तर कोरिया की सीमा से सटा है। माना जा रहा है कि वियतनाम जाते वक्त किम चीन से होकर गुजरेंगे। एक ब्रिज से किम की ट्रेन गुजरेगी। इसके सामने मौजूद होटल में रुके गेस्ट्स को चैक आउट करने के लिए कहा गया है।

प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था  

जानकारी के लिए बता दें यालू नदी चीन और उत्तर कोरिया की सीमा बनाती है। इसके पास बने झोंगलियान होटल को भी बंद कर दिया गया है। हनोई के अफसरों का कहना है कि हम उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के 25 फरवरी को देर शाम आने को लेकर तैयारी कर रहे हैं। ट्रेन का आगमन डोंग डांग के स्टेशन पर होगा। डोंग डांग चीन सीमा पर स्थित है। किम कार से हनोई आएंगे। किम के डोंग डांग आने को लेकर वियतनाम प्रशासन चाक-चौबंद सुरक्षा में जुट गया है। 

Back to top button