अमर उजाला ने जब माधुरी दीक्षित से बेटा का सीक्वेल बनाए जाने की चर्चाओं पर उनकी राय जानना चाही, तो माधुरी ने कहा, ‘हां, बेटा मेरे करियर के तमाम अहम मील के पत्थरों में से एक रही है। फिल्म की कहानी को उस वक्त भी बहुत दमखम वाली कहानी माना गया था। फिल्म में सरस्वती के किरदार में वह सब कुछ था जिसकी हम इन दिनों महिला सशक्तीकरण को लेकर बात करते हैं।’
बेटा एक ऐसी कहानी है जिसे 30 साल आगे लाकर आज के समय में बखूबी बनाया जा सकता है, इस पर माधुरी ने कहा, ‘ये बात भी सही है। लेकिन, किसी हिट फिल्म का सीक्वेल सिर्फ सीक्वेल बनाने के लिए नहीं बनाया जा सकता। अगर मेरा पास बेटा की सीक्वेल की ऐसी कहानी आए जो आज के समय के हिसाब से हो और सरस्वती के किरदार के इस समय अंतराल को बखूबी परदे पर पेश कर सके, तो इसकी सीक्वेल बनाई जा सकती है।’
बता दें कि इन दिनों माधुरी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टोटल धमाल’ का प्रमोशन कर रही हैं । ये फिल्म फिल्म 22 फरवरी 2019 को रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, माधुरी दीक्षित, ईशा गुप्ता और अनिल कपूर कॉमेडी करते नजर आएंगे।