लालू का सवालः बिहार में भाजपा की हार के बाद क्या इस्तीफा देंगे मोदी

lalu-photo-56175da70aeed_l (1)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगातार शब्दबाण चला रहे राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को उनसे सवाल किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पराजय का सामना करना पडा तो क्या वह इस्तीफा दे देंगे।

यादव ने ट्वीट किया, ‘मोदी बिहार में भाजपा का चेहरा हैं,जो पिछले तीन माह से अपने पूरे मंत्रिमंडल और तमाम संसाधनों के साथ लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। क्या प्रधानमंत्री बिहार में भाजपा की हार के बाद इस्तीफा देंगे ।’

उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘जिसने अटल जी जैसी शख्सियत के सामने लज्जा, लोकलाज, लोकहित का लिहाज  नहीं किया, वह लज्जा पर प्रवचन दे रहा है।

इससे पूर्व यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा पर हमला करते हुए ट्वीट किया, ‘क्या आरक्षण का विरोध करने से पहले भाजपा और जातिवादी संगठन संघ के लोग आरक्षण,दलित एवं पिछड़ा विरोधी अपने गुरु गोलवलकर की किताब को जलाएं।’

उन्होंने आरक्षण को लेकर एक और ट्वीट किया, ‘मोदी और उनके गुरु भागवत बताएं कि कर्पूरी ठाकुर को गाली कौन देता था।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button