गुजरात में कार के अंदर मिले 76 लाख रुपये के 2,000 के नए नोट

महाराष्‍ट्र से गुजरात पहुंची एक कार नोटों से भरी मिली. सिर्फ कैश नहीं, बल्कि उसमें 2,000 रुपये के नए नोट बरामद हुए. पुलिस ने सूरत में 76 लाख रुपये की कीमत के नोट बरामद किए.इस होंडा कार में चार यात्री सवार थे, जिनमें तीन पुरुष और एक महिला थी. इनसे पूछताछ की जा रही है.

अभी-अभी: मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ये चीजें हुईं फ्री2000-note-is-real-or-fake

पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग कार संख्‍या एमएच-15 इपी 4455 से बड़े अमाउंट में नई करेंसी लेकर सचिन जीआईडीसी इलाके में आ रहे हैं. पुलिस ने इस कार के आते ही इसमेें सवार लोगों को हिरासत में ले लिया था. पूछताछ के दौरान ये लोग इन 76 लाख रुपयों को लेकर कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए, इसलिए इन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है.
 

सूरत में बरामद हुई नकदी भारी रकम लगती है, लेकिन गुरुवार को चेन्नई में मिले 106 करोड़ की तुलना में यह रकम काफी छोटी है. इसमें 10 करोड़ के नए नोट थे. गौरतलब है कि कल यानी गुरुवार को आयकर अधिकारियों ने चेन्नई में कई स्थानों पर छापेमारी की थी. इसमें 500 और 1,000 रुपये के बंद हो चुके पुराने नोट मिले थे. आठ अलग-अलग स्थानों पर चलाए गए तलाशी अभियान में 125 किलो सोना भी मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button