‘राधे मां ने रेप की साजिश रची, बचाने उतरे थे मोदी के मंत्री’

radhe-maa-and-dolly-bindra-561c9680d26ec_exlst (1)पुलिस को संदिग्ध हालात में एंबुलेंस में मिला कॉलेज छात्रा का खून से लथपथ शव। पुलिस ने जब जांच की तो सामने आया दिलदहलाने वाला सच। दरअसल हरियाणा के पिंजौर में रविवार रात पुलिस ने बिटना रोड पर पशु अस्पताल के पास एंबुलेंस से एक युवती का खून से लथपथ शव बरामद किया। जांच में सामने आया कि युवती की मौत कर्णपुर में एक क्लीनिक में गर्भपात के समय हुई है। पुलिस ने क्लीनिक की डॉक्टर और देवेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

टीवी कलाकार डॉली बिंद्रा ने आरोप लगाया है कि राधे मां ने पंजाब के पूर्व डीआईजी की कोठी में उनसे रेप करवाने की साजिश रची। फिर उनकी ही मौजूदगी में उनसे रेप की कोशिश हुई, वह वहां से किसी तरह बचकर निकलीं।

डॉली बिंद्रा ने पंजाब से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला पर भी राधे मां के बचाव में उतरने का आरोप भी लगाया है। चंडीगढ़ के एक होटल में सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि वह अप्रैल 2014 में राधे मां के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में चंडीगढ़ आईं थीं।

इस दौरान सेक्टर-36 में स्थित पंजाब के पूर्व डीआईजी के घर में एक युवक नितेश ने उनसे पहले अश्लील हरकतें की फिर रेप की कोशिश करने लगा।

डॉली बिंद्रा ने बताया कि वह वहां से बचकर बाहर निकलीं। डॉली बिंद्रा ने बताया कि उन्होंने पंजाब में भी इस मामले की स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है। मगर पंजाब पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि अब वह इस मामले की शिकायत आईजी से भी करेंगी।राम दयाल, एसएचओ, सेक्टर-36 के अनुसार डॉली बिंद्रा की डेढ़ साल पुराने मामले में शिकायत आई है। मामला काफी पुराना है इस वजह से जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने बताया कि मेरी डॉली बिंद्रा से कोई जान-पहचान नहीं है और न ही उनसे कोई दुश्मनी है। अब डॉली ऐसा आरोप मुझ पर क्यों लगा रहीं हैं, इसकी हकीकत उनको ही पता होगी। उनके सारे आरोप निराधार हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button