शुभमन गिल का सपना हुआ साकार, बने टीम इंडिया के 227वें वन-डे क्रिकेटर

शुभमन गिल ने गुरुवार को हैमिल्टन में एमएस धोनी से कैप हासिल की और वह टीम इंडिया के 227वें वन-डे क्रिकेटर बन गए हैं। न्यूजीलैंड दौरे में केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में शामिल किए गए गिल ने पिछले साल अंडर-19 विश्व कप से अपनी पहचान बनाई।शुभमन गिल का सपना हुआ साकार, बने टीम इंडिया के 227वें वन-डे क्रिकेटर

यह शुभमन गिल के लिए बेहद विशेष पल बना क्योंकि पिछले साल उन्होंने न्यूजीलैंड में ही विश्व कप खेला था और पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में ट्रॉफी भी उठाई थी। भारतीय अंडर-19 टीम चौथी बार विश्व चैंपियन बनी थी। गिल ने इस टूर्नामेंट में 372 रन बनाए थे। अब उन्हें वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज करने का मौका मिला है।

शुभमन गिल ने नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में ली। टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है और कोहली ने अंतिम दो वन-डे व टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से ब्रेक लिया है। अंडर-19 विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद गिल सुर्खियों में बने रहे। उन्होंने निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया।

गिल को पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। उन्होंने आईपीएल में 203 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 57 रन रहा। शुभमन ने अपने आप को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी साबित किया। उन्होंने 9 मैचों में 1089 रन बनाए। गिल ने तमिलनाडु के खिलाफ 268 रन की उम्दा पारी खेली थी।

8 सितंबर 1999 को जन्में शुभमन गिल ने भविष्य का स्टार बनने की काबिलियत दर्शाई है। बता दें कि गिल को विराट कोहली बेहद पसंद हैं क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम का ट्रेंड बदल दिया है। गिल ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे ख्याल से विराट कोहली के कारण भारतीय टीम में कई बदलाव हुए हैं। फिटनेस का स्तर बदल गया और इसका असर यह है कि टीम इंडिया विश्व की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग करने वाली टीमों में से एक हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button