डी कॉक और गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के नाम की सीरीज, पाक को 7 विकेट से हराया


इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की। पता हो कि पाकिस्तान ने पहला वन-डे 5 विकेट से जीता था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वन-डे पांच विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की। वर्षाबाधित तीसरे वन-डे को प्रोटियाज टीम ने 13 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की। फिर पाक ने चौथा मैच 8 विकेट से जीता और सीरीज बराबर की।
अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार को केपटाउट में खेला जाएगा।
बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पाक को बल्लेबाजी का न्योता दिया। फखर जमान (70) और इमाद वसीम (47*) की पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 240 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रीटोरियस और एंडिल फेहलुकवायो ने दो-दो विकेट लिए। कागिसो रबाडा और वियान मुल्डर को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला ने सधी शुरुआत दिलाई। शाहीन अफरीदी ने अमला को रिजवान के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कॉक ने हेनड्रिक्स के साथ स्कोर 100 पहुंचाया। मोहम्मद आमिर ने अफरीदी के हाथों कैच आउट कराकर हेनड्रिक्स को पवेलियन लौटाया।
इसके बाद उस्मान शिनवारी ने कॉक को पवेलियन भेजा। फिर प्लेसी और डसेन ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया व प्रोटियाज टीम को सीरीज जीत दिलाई। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और उस्मान शिनवारी ने एक-एक विकेट लिया।