कौन है आपका दोस्त और कौन दुश्मन, कान से ऐसे करें इनकी पहचान…

मौजूदा दौर में अपने या पराए की पहचान करना काफी मुश्किल काम है। कई बार आप किसी को जानते हुए भी उसकी असलियत नहीं पहचान पाते हैं लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति का कान उसकी पूरी पहचान बताता है। कहने का तात्पर्य आप कितने गुणवान हैं या फिर कितने धनवान, इसे आपके कान को देखकर कोई भी व्यक्ति जान सकता है। आपके और आपके अपनों के क्या कहते हैं कान-
कान सिर्फ सुनने सुनाने के काम ही नहीं आते हैं। यह आपका भाग्य और व्यक्तित्व भी बताते हैं। ऐसे में किसी दूसरे के कान देखने से पहले आईने में देखकर जानें क्या कहते हैं आपके कान? कैसा है आपका व्यक्तित्व?
भले ही आपको किसी व्यक्ति या खुद के कान में बड़े-बड़े बाल न भाते हों लेकिन लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी के कान में अधिक बाल होना उसके भाग्यशाली होने के निशानी हे। ऐसे लोग न सिर्फ भाग्यशाली होते हैं बल्कि लंबी आयु के साथ अपने दमखम पर धन और संपत्ति अर्जित करते हैं।
जिन पुरुषों के कान गजकर्ण यानी हाथी के कान के समान बड़े और लंबे होते हैं, ऐसे लोग संपन्न, प्रतिष्ठित और दीर्घायु होते हैं। ऐसे लोगों की समाज में खूब मान-सम्मान होता है।
यदि आपके कान हाथी के समान नहीं हैं तो आपको निराश होने के जरूरत नहीं है क्योंकि छोटे कान वाला व्यक्ति बुद्धिमान होता है।
यदि किसी आदमी के कान जन्म से ही लंबे हैं तो ऐसा व्यक्ति हमेशा सुखी जीवन जीने वाला होता है। उसे आम आदमी के मुकाबले कम संघर्ष करना पड़ता है।
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन पुरुषों के कान बहुत छोटे होते हैं, वह व्यक्ति मितव्ययी या फिर कहें धन संचय करने वाला होता है। कम से कम खर्च की आदत के चलते अमूमन ऐसे लोगों को लोग कंजूस कहकर संबोधित करते हैं।
जिन पुरुषों के कान बहुत मोटे होते हैं, उनमें नेतृत्व करने की क्षमता कूट—कूट कर भरी होती है। अमूमन ऐसे लोग नेता या फिर अपने कार्यक्षेत्र में टीम लीडर की भूमिका निभाते हैं। ऐसे लोग किसी भी काम में आगे बढ़—चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
यदि किसी व्यक्ति के कान चपटे हुए हों तो वह भोग-विलास में अधिक रुचि रखने वाला होता है। ऐसा व्यक्ति काफी तरह के शौख रखता है। चपटे कान वाला व्यक्ति मौज-मस्ती के लिए धन और समय दोनो ही खूब खर्च करने वाला होता है।
जिस व्यक्ति के कान काले और सूखे से दिखाई देते हैं, ऐसा व्यक्ति को जीवन में तमाम तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ता है। उसके जीवन में अक्सर आर्थिक तंगी बनी रहती है।