शिवसेना से गठबंधन की चर्चा के बीच फडणवीस ने भरी हुंकार, कहा कुछ ऐसा…

शिवसेना-भाजपा में जारी गठबंधन की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी हुंकार भरी है। उन्होंने कहा है कि हम शिवसेना से गठबंधन के लिए लाचार नहीं हैं। जो हिंदुत्व में विश्वास करते हैं वह हमारे साथ आएंगे। फडणवीस ने कहा कि जो आएगा उसके साथ और जो नहीं आएगा उसके बिना चुनाव लड़ेंगे।
फडणवीस ने सोमवार को जालना में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा लाचार नहीं है और गठबंधन के लिए किसी से याचना नहीं करेंगे। लेकिन, जो हिंदुत्व के लिए साथ आना चाहते हैं वह साथ आएं।
उन्होंने कहा कि कई दिनों से यह चर्चा शुरू है कि शिवसेना से गठबंधन होगा कि नहीं होगा। मेरा मत है कि देश के विकास के लिए गठबंधन होना चाहिए। जो हिंदुत्ववादी पार्टी है उन्हें एक साथ आना चाहिए। फडणवीस ने कांग्रेस पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने देश को लूटा, ऐसे चोरों के हाथ में सत्ता नहीं जानी चाहिए।
इसलिए हम गठबंधन का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, इसका मतलब कोई यह न समझे कि भाजपा लाचार है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी और पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी है जो कभी लाचार नहीं हो सकती। भाजपा शून्य से शिखर पर पहुंची है। भाजपा दो सीट से 285 पर पहुंचने वाली पार्टी है।