Geri सॉन्ग से धमाल मचाने वाले पंजाबी सिंगर इंदर चहल के साथ खास बातचीत
पंजाब गायकी के उभरते सिंगर इंदर चहल का गाना ”गेड़ी” रिलीज होते ही युवाओं को पसंद आने लगा है। इंदर का यह गाना को यूट्यूब पर कुछ घंटों में ही लोकप्रिय हो गया है। यूट्यूब पर अभी तक इस गाने को 7 लाख से ज्यादा लोग सुन चुके हैं। इस गाने में आपको पंजाबी धुन के साथ धमाकेदार बीट्स और खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे। बीते रोज रिलीज हुआ ये गाना ट्रेंड में आ गया है। इस गानें में इंदर चहल खुद परफॉर्म कर रहे हैं। ”गेड़ी” गाने को मिल रही पॉपुलरटी के बीच इंदर चहल ने हिन्दुस्तान के साथ अपने अभी तक के गायकी के सफर और उनकी जिंदगी से जुड़े यादगार पलों को साझा किया है..
रियल लाइफ में आपने कितनी ‘गेड़ी’ मारी हैं आपने?
जब सिंगर नहीं था तब बहुत गेड़ियां मारता था।
आप इतने सुंदर और स्मार्ट दिखते हैं, बहुत सारी लड़कियां आपके पीछे होंगी और मुझे लगता नहीं है की उनमें से किसी ने आपका दिल तोड़ा होगा, फिर भी आप दुख भरे गाने क्यों गाते हैं?
सच कहूं तो मैने हर तरह के गाने गाए हैं, लेकिन मुझे सैड सॉन्ग गाने में मजा आता है। मेरे साथ मेरा गीतकार दोस्त निमरत रहता है वो बहुत अच्छे सैड सॉन्ग्स लिखता है और उसके साथ मेरी बॉन्डिंग अच्छी है। इसलिए भी मैं ज्यादा सैड सॉन्ग गाता हूं।
आपकी आम दिनचर्या क्या है?
आम लोगों की तरह ही होती है। सुबह तैयार होकर काम पर निकल जाता हूं और शाम तक गाने रिकॉर्ड कर घर वापस आ जाता हूं।
इंडस्ट्री में आए आपको साढ़े तीन साल हो चुके हैं, कैसा रहा है अभी तक का सफर?
बहुत बढ़िया रहा है। सभी ने मदद की है और मेरे प्रशंसकों ने मनोबल बढ़ाया है।
मनकीरत औलख जी का आपके कैरियर संवारने में कितनी बढ़ा हाथ है?
बहुत बड़ा हाथ है। वह मेरे भाई हैं और उन्होंने शुरू से ही मेरा साथ दिया है।
(Mankirat is his cousin)
तीन साल पहले के और अब के इंदर चहल में क्या बड़ा बदलाव आया है?
पहले मैं नादान था, इंडस्ट्री में आकर बहुत कुछ सिखने को मिला। बहुत कुछ ऐसा मिला जिसके बारे में सोचा भी नहीं था।
आपके बालों का क्या राज है?
मैं बालों के लिए कुछ खास नहीं करता, बस वैक्स लगाकर खड़े कर लेता हूं। बहुत से लोग इंस्टाग्राम पर मेरे बालों को लेके मुझे मैसेज भेजते हैं और मैं सबको जवाब देने की कोशिश करता हूँ।
आपकी तरह बालों के लिए कुछ टिप्स बताएं?
बस बालों में वैक्स लगाकर ड्रायर से खड़े कर लेता हूं।
आपके इंस्टाग्राम पोस्ट बहुत मजेदार होते है, इसे आप खुद करते है या कोई टीम है?
मैं इंस्टाग्राम अकाउंट खुद ही हैंडल करता हूं।
लड़के तो आपसे बालों का राज जानना चहते हैं, लड़कियों के क्या मैसेज आते हैं?
ज्यादातर लड़कियां आई लव यू लिखकर भेजती हैं और रिप्लाई में मैं हाथ जोड़कर थैंक्यू सो मच लिखता हूं।
रियल लाइफ का कोई खास मौका?
मैं चंडीगढ़ में रहता हूं। वहीं एक दिन मार्केट में खड़ा था, तभी एक लड़की आई और मेरा हाथ पकड़कर रोने लगी। मैं हिल गया। उस दिन मुझे पता चला लोग मुझे कितना प्यार करते हैं।
आपका सारा परिवार पुलिस में है और आप गायक बन गए पर क्या कभी पुलिस वाली धौंस जमाई है?
नहीं कभी धौंस तो नहीं जमाई पर बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं पुलिस वाले का बेटा हूं। घर में मुझे छोड़कर सभी पगड़ी पहनते हैं। पहले घर वाले पुलिस में नौकरी करने का दबाव बनाते थे। लेकिन बाद में वो मान गए और मुझे बहुत सपोर्ट भी किया
आप स्मार्ट दिखते हैं, क्या आप पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री या बॉलीवुड या हॉलीवुड में मुकाम बनाएंगे?
अभी तो मैं गाने पर ही ध्यान दे रहा हूं। बहुत समय पड़ा है। रब ने चाहा तो वो भी होगा।