कंगना की फिल्म की धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ को लेकर लोगों में काफी क्रेज था। जिसे देखते हुए ये माना जा रहा था कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10-15 करोड़ की कमाई कर सकती हैं। लेकिन अफसोस छुट्टी के बावजूद फिल्म की शुरुआत धीमी हुई है। इस बात का जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। हालांकि, 26 जनवरी को फिल्म का कलेक्शन और बढ़ सकता है। हालांकि कंगना रनौत फिल्म के साथ ‘ठाकरे’ (Thackeray) भी रिलीज हुई है, लेकिन लोगों में ‘मणिकर्णिका’ को लेकर ज्यादा एक्साइटमेंट है।

जी हां, फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि, ये कमाई भी ठीक-ठाक है, लेकिन फिल्म से फैंस की उम्मीद काफी ज्यादा है। फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ बताया जा रहा है।
मणिकर्णिका करीब 50 देशों में रिलीज हुई है। भारत में इसे 3000 स्क्रीन्स मिले हैं जबकि ओवरसीज में 700। इसके अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है।
‘मणिकर्णिका’ के लिए छलका इस एक्टर का दर्द, कहा- अफसोस है
बता दें कि मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी को राधा कृष्णा, जगारलामुद और खुद कंगना ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के डायलॉग प्रसून जोशी ने लिखे है। ‘मणिकर्णिका’ में कंगना ने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो प्रेरित करता है और महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है। फिल्म ‘मणिकर्णिका’ झांसी के रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है।

Back to top button