आईआईटी के स्टूडेंट को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 1.5 करोड़ का पैकेज

आईआईटी के इस स्टूडेंट को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 1.5 करोड़ का पैकेजलखनऊ। आईआईटी कानपुर के एक स्‍टूडेंट को सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने डेढ करोड़ रुपए सैलरी का जॉब ऑफर किया है।

टेलिकॉम कंपनियों की बढ़ी परेशानी, आज से रिलायंस का बड़ा ऑफर लागू

कानपुर आईआईटी में किसी स्‍टूडेंट को मिला यह अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है। इस स्‍टूडेंट को कंपनी ने रेडमंड में जॉब ऑफर की है जहां कंपनी का हेडक्‍वार्टर बना है।

आईआईटी के स्टूडेंट को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 1.5 करोड़ का पैकेज

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार दिल्‍ली के इस छात्र को कंपनी 94 लाख रुपए सालाना की बेस सैलरी देगी वहीं 47.6 लाख रुपए उसे रिलोकेशन, मेडिकल, वीजा और दूसरे खर्च के लिए दिए जाएंगे। के लिए दिए जाएंगे। इसके साथ ही सालाना बोनस और जॉयनिंग अमाउंट को मिलाकर यह रकम कुल 1.50 करोड़ रुपए सालाना हो जाएगी।

पिछले साल कैंपस में सबसे बड़ा पैकेज 93 लाख रुपए का था। इतना बड़ा पैकेज पाने वाले छात्र ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि उसने यह खुशखबरी सबसे पहले अपने विंग मेट्स को बताई। छात्र के अनुसार यह शानदार अनुभव है।

हालांकि इस मामले पर स्‍टूडेंट के प्‍लेसमेंट प्रोफेसर श्‍याम नायर ने कुछ भी कहने से इन्‍कार कर दिया। सूत्रों के अनुसार इस साल आईआईटी कानपुर में कुल 200 कंपनियां प्‍लेसमेंट के लिए आएंगी जबकि पिछले साल इनकी संख्‍या 280 थीं।

Back to top button