प्रेगनेंसी की खबर पर भड़की नरगिस, कहा ‘मेरा वजन बढ़ गया है तो…

नरगिस फाखरी गुस्से में हैं। यह गुस्सा है एक वेबसाइट के प्रति, जिसने अपनी खबर में एक सवाल किया कि कहीं नरगिस अपने कथित बॉयफ्रेंड मैट अलोंजो से प्रेगनेंट तो नहीं! नरगिस ने पोर्टल पर गुस्सा होते हुए कहा है कि वे तुरंत इस स्टोरी को हटा लें। नरगिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक… तीन ट्वीट किए। जिनमें उन्होंने कहा है ‘आप कैसे ऐसी कोई स्टोरी कर सकते हैं। अगर मैं मोटी हो गई हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी लिखेंगे। यह बॉडी शेमिंग है। इस खबर का हर शब्द झूठ है। अपने तथ्य चैक कीजिए। आपको इस ऑनलाइन हटाना ही होगा। कैसे लोगों को आप काम पर रख रहे हैं, उन्हें अपना काम ठीक से नहीं आ रहा है।’..

‘उरी’ की सफलता से बेहद खुश हैं यामी गौतम, कहा- ‘बड़ी मेहनत से मिलता है सही मुकाम’

कल ही नरगिस ने फोटोग्राफर्स को देखकर अपना चेहरा छुपा लिया था। इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉक स्टार’ से नरगिस फिल्मी दुनिया में आई थीं, जिसके हीरो रणबीर कपूर थे। नरगिस के खाते में वैसे ज्यादा फिल्में नहीं हैं। बहुत दिनों बाद अब उनकी एक फिल्म ‘अमावस’ आ रही है। बता दें कि हाल ही में नरगिस अपनी एक बात की वजह से चर्चा में आई थीं। उन्होंने निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था कि इन दोनों के बच्चे बेहद खूबसूरत होंगे। नरगिस अपनी रिलेशनशिप्स की वजह से भी चर्चा में रही हैं। हाल ही में उनका नाम ऑस्ट्रेलियन फिल्म मेकर मैट अलोंजो के साथ जोड़ा गया था। इससे पहले वे लंबे समय तक उदय चोपड़ा का खास दोस्त कहलाती रहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button