कश्मीर में सेना पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

नगरोटा: जम्मू कश्मीर में डबल आतंकी हमला हुआ है. जम्मू के नगरोटा और सांबा में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ये हमले किए. नगरोटा में सेना की यूनिट पर आतंकियों के साथ सुबह पांच बजकर चालीस मिनट से मुठभेड़ जारी है, जहां 2 जवान जख्मी हुए हैं. जबकि सांबा के चमलियाल में बीएसफ पट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया. इस मुठबेड़ में 4 आतंकी मारे जा चुके हैं और सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है.%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be

जम्मू-कश्मीर की नगरोटा तहसील से जहां सेना के कैंप पर फिदायीन हमला हुआ है. कुछ आतंकियों ने सेना के कैंप पर बम फेंक दिया. ये आतंकी सेना की यूनिट में घुसने की कोशिश कर रहे थे. आतंकियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए है. वहीं एक जवान घायल है.

सेना पर हमले को देखते हुए नगरोटा तहसील के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं सेना और आतंकियों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
हमले के बाद से नगरोटा इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है. बताया जा रहा है कि सेना की यूनिट पर सुबह 5 बजे हमला हुआ था. इलाके में अभी भी फायरिंग की आवाज़े आ रही हैं. कहा जा रहा है कि सेना ने आतंकियों को घेर लिया है. नगरोटा सेना की 16वीं पलटन का मुख्यालय है. हमले को देखते हुये जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को बंद कर दिया गया है. जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया, ‘‘आतंकी हमले के मद्देनजर नगरोटा तहसील में सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है.’’ जम्मू शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के समूह के साथ आज हुयी मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. वहीं दो आतंकियों को मार गिराया गया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अल सुबह सांबा जिले के चांबिलियाल-रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ के जवानों को संदिग्ध आतंकवादियों के समूह की गतिविधि का पता चला था.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड में बीएसएफ का एक जवान मामूली रूप से जख्मी हो गया. उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों को एक इलाके में घेर लिया गया है और मुठभेड़ जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button