बड़ी खबर: फुटबॉल टीम को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश, सारे खिलाड़ी थे सवार

ब्राजील में एक बड़े विमान हादसे की खबर है। यहां ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़‍ियों को लेकर जा रहा एक प्‍लेन कोलंबिया में क्रैश हो गया है।इसमें 200 से ज्यादा लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सारे खिलाड़ियों की मौत हो गई है। यह प्‍लेन ब्राजील से मेडलिन्‍स इंटरनेशन एयरपोर्ट के लिए जा रहा था।

आज से लड़कियों पर लगा सबसे बड़ा बैन, कानून लागू…plan

हादसे की वजह विमान में फ्यूल खत्‍म होना बताया जा रहा है, हादसा स्‍थानीय समयानुसार रात 10.30 बजे हुआ है। विमान में टीम के अलावा स्‍टाफ और पत्रकार भी शामिल थे।
एयरपोर्ट ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि विमान ने बोलिविया से उड़ान भरी थी। फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस प्‍लेन क्रैश में कोई जिंदा
बचा है या नहीं।
यह खिलाड़ी चेपेकोन्‍से की फुटबॉल टीम के थे जो ब्राजील की है। यह टीम बुधवार को एटलिटिको नेसिओनेल के खिलाफ कोपा सुडामेरिका का फायनल मैच खेलने वाली थी।
लाइवइंडिया.लाइव.कॉम
Back to top button