हवाई हमले में घायल हुआ IS चीफ अल बगदादी

bagdadiनई दिल्ली( 12 अक्टूबर):दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन आईएस के चीफ कमांडर अबु बकर बगदादी पर सेना ने हवाई हमले किए। हमले में बगदादी के घायल होने की खबर है। सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इराकी वायु सेना सीरिया की सीमा से लगे कैम कस्बे के नजदीक कर्बला के इलाके से गुजर रहे आतंकवादी अबु बकर अल बगदादी के काफिले पर हवाले हमले करने में सफल रही है। बयान में कहा गया है कि जब हमला हुआ उस समय बगदादी कर्बला इलाके में एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहा था।

एक प्रांतीय सुरक्षा सूत्र ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर ये हवाए हमले किए गए और हमले में आईएस के कम से कम 15 आतंकवादियों की मौत हुई है, जिसमें आईएस के कई वरिष्ठ नेता थे। बगदादी सीरिया, इराक से लेकर लीबिया, यमन और अफगानिस्तान तक तेजी से फैल चुके आतंकवादी संगठन आईएस का शीर्ष नेता है। उसने 2014 में खुद को खलीफा घोषित किया था।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button