नाभा जेल से फरार आतंकी मिंटू हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली। रविवार को नाभा जेल तोड़कर फरार हुए आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। खलीस्तान लिबरेशन फोर्स का प्रमुख मिंटू उन 6 कैदियों में शामिल था जिन्हें रविवार सुबह कुछ हमलावरों ने अतिसुरक्षित मानी जाने वाली नाभा जेल तोड़कर फरार करवा लिया।
मोदी का बड़ा फरमान: अगर आपने बैंक में पैसे जमा कराया है तो शुरू हो गये बुरे दिन
नाभा जेल से फरार आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू हुआ गिरफ्तार
घटना के बाद से ही पुलिस लगातार फरार कैदियों की तलाश में थी। मिल रही जानकारी के अनुसार मिंटू को रविवार देर रात ही दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि इसे लेकर अभी कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं इससे पहले पुलिस ने रविवार देर रात पुलिस ने इन कैदियों को जेल से भगाने वाले मास्टरमाइंड परमिंदर पेंदा को यूपी से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसे यूपी के शामली स्थित कैराना से पकड़ा है।