Bigg Boss के तुरंत बाद ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आए श्रीसंत, फैंस ने उठाए सवाल

बिग बॉस 12 के घर में अपने गुस्से और दमदार अंदाज के लिए फैंस के बीच फेमस रहे श्रीसंत ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 9 में नजर आ रहे हैं. बिग बॉस के टाइम पर शुरू हुए इस शो का पहला एपिसोड 5 जनवरी से प्रसारित हो चुका है. श्रीसंत का इस रियलिटी शो में नजर आना दर्शकों को समझ नहीं आ रहा है. बिग बॉस के घर में 105 दिन रहने के बाद श्रीसंत तुरंत ही बाद इस शो के पहले एपिसोड में कैसे नजर आ सकते हैं? 
इस शो के प्रसारण के बाद से ही ट्विटर पर लोग श्रीसंत और कलर्स चैनल से सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने कलर्स को टैग करते हुए पूछा कि बिग बॉस के तुंरत बाद श्रीसंत कैसे ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ रहे हैं और इस शो के लिए उन्होंने शूटिंग कब की.
वहीं एक यूजर ने कहा कि बिग बॉस ने पहले ही श्रीसंत को बिग बॉस 12 का रनर अप बना दिया गया था कि क्योंकि वो बाहर फियर फैक्टर की शूटिंग कर रहे थे. कलर्स को टैग करते हुए कहा कि क्या कर रहे हो.
इसी तरह के कई और सवाल यूजर्स लगातार चैनल, श्रीसंत और रोहित शेट्टी को टैग करते हुए पूछ रहे हैं. बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ के खिलाड़ी का सीजन 9 शुरू हो चुका है. इस बार श्रीसंत के अलावा इस शो में कॉमेडियन भारती और उनके पति के अलावा टीवी के कई चर्चित चेहरे नजर आ रहे हैं. वहीं शो को एक बार फिर से रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.





