7 जनवरी को कुमार विश्वास सजाएँगे कवियों का मंच, गोंडा में होगा आयोजन

गोंडा की जिला जेल, काकोरी काण्ड के एक प्रमुख क्रान्तिकारी राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी को निर्धारित तिथि से दो दिन पूर्व 17 दिसम्बर 1927 को ब्रिटिश सरकार द्वारा फाँसी देने का गवाह है।

kumar-vishwas-in-Gonda

ऐसी पावन धरती पर सुवंस मिलेनियम पब्लिक स्कूल की ऒर से आयोजित होने जा रहे कवियो के मंच पर डॉ. कुमार विस्वास जैसे विश्व प्रसिद्द कवि को अपने बीच पाने को गोंडा जनपद के वासी बेताब हैं. डॉ. कुमार विस्वास के अलावा दिनेश बावरा व रमेश मुस्कान जैसे माँ सरस्वती के ओजस्वी पुत्र भी इस कवि सम्मलेन में पधारकर इसकी शोभा को चार चाँद लगा देंगे.

अभी बीते 18 दिसम्बर को जनकवि अदम गोंडवी की सातवीं पुण्यतिथि थी. उन्ही की जन्म व कर्म भूमि पर आयोजित होने जा रहे कवि सम्मलेन में भारत के ऐसे महान रचनाकारों का काव्यपाठ अदम गोंडवी को सच्ची श्रद्धाजलि है.

गोंडा में गो तस्करों के बड़े गिरोह का खुलासा, पुलिस ने पकड़े 96 गोवंश से लदे ट्रक

 

Back to top button