B’Day Special ट्विंकल खन्ना: कभी जवाब देने से नहीं चूकती यह बॉलीवुड स्टार

सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना सिल्वर स्क्रीन से दूर होने के बाद भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनका जिंदगी जीने का अंदाज ही कुछ ऐसा है जो लोगों को उनकी हर बात जानने के लिए उकसाता है. ट्विंकल अपनी अदाकारी, खूबसूरती और इंटेलीजेंसी के साथ अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी चर्चा में रहती हैं. आज ट्विंकल के 44वें जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में ऐसी ही कुछ खास बातें…B'Day Special ट्विंकल खन्ना: कभी जवाब देने से नहीं चूकती यह बॉलीवुड स्टार

बॉलीवुड की कईं एक्ट्रेस शादी के बाद अपना सरनेम नहीं बदला, इनमें से ही एक हैं मिसेज फनी बोनस ट्विंकल खन्ना. लेकिन इस बात पर कई बार उनपर सवालिया निशान लगाए गए हैं. लेकिन हाल ही में एक सोशल मीडिया फॉलोअर ने बार बार ट्विंकल से इस सवाल को पूछा तो ट्विंकल ने उसे मुहतोड़ जवाब देकर सबका दिल जीत लिया.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने ट्विंकल को टैग करके पूछा, ‘अब ट्विंकल खन्ना क्यों, अब तो आप कुमार हैं ना?’ और ऐसे ट्वीट उन्होंने कई बार किए. इसके जवाब में ट्विंकल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बहुत से लोगों ने पहले भी यह सवाल किया है लेकिन इतने बेहूदा तरीके से नहीं जैसा कि इन महाशय ने किया है. मेरा सरनेम खन्ना है और हमेशा रहेगा.’

कहा जाए तो ट्विंकल अपनी मां डिंपल कपाड़िया के नक्शे कदम पर हैं. पुराने समय में होने के बावजूद डिंपल कपाड़िया ने शादी के बाद पति राजेश खन्ना का सरनेम नहीं लगाया था.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी ट्विंकल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘मैंने अपना सरनेम खन्ना से कुमार क्यों नहीं किया, इसका जवाब हमेशा एक ही होगा. मेरी शादी हुई है, न कि मैं कोई ब्रैंड बनी हूं. मैं कोई छोटी कंपनी नहीं हूं जिसका बड़ी कंपनी ने टेकओवर कर लिया है और अब मुझे अपना ब्रैंड नेम चेंज करना होगा.’

बता दें कि ट्विंकल खन्ना की फैंस फॉलोइंग सोशल मीडिया पर जबरदस्त है. हाल ही में #MeToo अभियान में तनुश्री दत्ता के पक्ष में बोलने वालों में सबसे आगे रहने पर ट्विंकल ने तारीफें बटोरी थीं, तो वहीं अपनी तीन किताबों से वह एक एक्टेस के साथ अब राइटर के तौर पर भी पहचानी जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button