बुलंदशहर हिंसा पर कार्रवाई का सिलसिला जारी, एएसपी समेत 4 PPS अधिकारियों का हुआ तबादला

लखनऊ। बुलंदशहर में हिंसा की घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बुलंदशहर के एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह का भी तबादला कर दिया गया। उन्हें लखनऊ में यूपी 100 में तैनाती दी गई है।

सोमवार को डॉ. प्रवीन रंजन समेत चार पीपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई। अलीगढ़ में तैनात एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव को एएसपी सिटी बुलंदशहर बनाया गया है। उनकी जगह आशुतोष द्विवेदी को तैनाती दी गई है। जबकि डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी अपराध, अलीगढ़ भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि बुलंदशहर के एसएसपी कृष्ण बहादुर सिंह, सीओ व एक चौकी प्रभारी को हटाये जाने के बाद दो दिन पूर्व बुलंदशहर के एएसपी देहात रईस अख्तर को भी हटा दिया गया था। रईस अख्तर के तबादले को लेकर सवाल भी उठे थे कि घटना एएसपी सिटी के क्षेत्र में हुई थी। माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एएसपी ग्रामीण व एएसपी सिटी की जिम्मेदारियों को लेकर वायरल संदेशों के बाद एएसपी सिटी को भी हटाने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button