हो जाएं तैयार! जल्द आने वाला है एक और ‘बाहुबली’

‘विश्वरूपम 2’ में आखिरी बार नजर आ चुके अभिनेता राहुल बोस का कहना है कि वह ‘बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग’ की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने मंगलवार को ‘ब्रेकिंग बैरियर्स’ नामक आर्ट शो के उद्घाटन मौके पर संवाददाताओं से बातचीत की.हो जाएं तैयार! जल्द आने वाला है एक और 'बाहुबली'

राहुल ने कहा, “मैं नेटफ्लिक्स के लिए बाहुबली’ का प्रीक्वल पर काम रहा हूं. इसका नाम ‘बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग’ है.” उन्होंने कहा, “इसमें मेरी बड़ी भूमिका है. हम दिसंबर की शुरुआत में शूटिंग शुरू करेंगे. इसमें मेरा बियर्डिड लुक है. मैं इस किरदार के लिए नकली दाढ़ी नहीं रखना चाहता.”

‘बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग’ आनंद नीलकंठन के 2017 उपन्यास ‘द राइज ऑफ शिवागामी’ पर आधारित वेब सीरीज है. इसमें राहुल बोस, मृणाल ठाकुर, श्रेया सरन और अतुल कुलकर्णी हैं. राहुल ‘इंग्लिश’, ‘अगस्त’, ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’, ‘झंकार बीट्स’ और ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button