रिलीज से पहले 2.0 पर हुआ बड़ा खुलासा, रजनीकांत की जगह ये सुपरस्टार निभाने वाले थे चिट्टी का किरदार
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को भारत की बिग बजट फिल्म बताया जा रहा है। 2.0 में अक्षय कुमार जहां खलनायक की भूमिका में हैं वहीं रजनीकांत हीरो के रूप में दिखाई देंगे। 2.0 के रिलीज से एक दिन पहले रजनीकांत के रोल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।फिल्म 2.0 को कुछ दर्शक साल 2010 में आई रजनीकांत की फिल्म रोबोट का सीक्वल कह रहे हैं तो कुछ इसको रोबोट 2 बताया रहे हैं। फिल्म रोबोट में रजनीकांत के किरदार का नाम चिट्टी था। वहीं 2.0 में भी रजनीकांत का नाम चिट्टी है। ऐसे में अब खबर ये हैं कि फिल्म 2.0 की शूटिंग की शुरुआत में रजनीकांत ने चिट्टी के किरदार को करने से मना कर दिया था।
इन दिनों 2.0 के मेकर्स और स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। इस बीच फिल्म के निर्देशक शंकर ने चिट्टी के किरदार को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चिट्टी के किरदार के लिए जब वह रजनीकांत के पास गए तो उन्होंने खराब स्वास्थ्य के चलते ऐसे एक्शन किरदार को करने से मना कर दिया। शंकर ने बताया कि रजनीकांत ने कहा कि वह अब ऐसे किरदार नहीं करना चाहते जिसमें एक्शन ज्यादा करना पड़े, उनकी जगह वह किसी और सुपरस्टार को ले लें।
शंकर ने आगे बताया कि इसके बाद चिट्टी के किरादर के लिए उन्होंने शाहरुख खान से संपर्क किया, लेकिन शाहरुख ने भी इस किरदार को करने से मना कर दिया और उन्होंने आमिर के नाम का सुझाव दिया। वहीं जब शंकर ने आमिर को चिट्टी के किरदार के बारे में बताया तो उन्होंने भी मना कर दिया। शंकर आगे कहते हैं कि कुछ समय बाद लिंगा के सेट पर रजनीकांत से उनकी फिर मुलाकात हुई, इस मुलाकात में रजनीकांत ने शंकर को 2.0 में चिट्टी का किरदार करने के लिए हां कर दी।
बीते दिनों निर्देशक एस शंकर ने मुंबई में हुई फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये राज भी खोल दिया कि 2.0 में खलनायक के रोल के लिए अक्षय पहली पसंद नहीं थे। शंकर ने कहा कि वह इस फिल्म को एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के तौर पर पेश करना चाहते थे और इसके लिए हॉलीवुड के मशहूर कलाकार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर से उनकी बात भी पक्की हो चुकी थी। फिर मामला इस बात को लेकर अटक गया कि हॉलीवुड सिनेमा की कानूनी शर्तें वह पूरी नहीं कर पाए और, इसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म में एंट्री हुई।