बोल्ड वीडियो की वजह से ट्रोल हुईं सारा खान तो राखी ने किया बचाव बोलीं- ‘अब मैं लड़कों को…’

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत और बिदाई फेम एक्ट्रेस सारा खान की इन दिनों खूब जम रही है। दोनों आजकल एक साथ नजर आती हैं। सारा खान का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो ‘ब्लैक हार्ट’ रिलीज किया गया था। इस वीडियो में सारा न्यूड पोज देती नजर आई। हालांकि फैंस को सारा का इतना बोल्ड अंदाज पसंद नहीं आया और उन्हें मुस्लिम होने के बाद इस तरह के काम नहीं करने की नसीहत और बुर्का पहनने की नसीहत दी गई। फिर क्या था सारा और राखी ने इस बारें में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।बोल्ड वीडियो की वजह से ट्रोल हुईं सारा खान तो राखी ने किया बचाव बोलीं- 'अब मैं लड़कों को...'

मीडिया से मुखातिब होते हुए राखी सावंत और सारा ने अपने म्यूजिक वीडियो पर बात की। राखी ने कहा- लोगों की नजर वीडियो के उस सीन पर क्यों जा रही है जिसमें सारा न्यूड होकर खुद को कॉटन से ढकने की कोशिश कर रही हैं। राखी ने कहा- इसमें कोई विवाद ही नहीं होना चाहिए।

आगे सारा कहती हैं- सिर्फ इसलिए कि मुसलमान कम्युनिटी में कहा जाता है कि लड़कियों को परदा करना चाहिए तो मुसलमान कम्युनिटी में ये क्यों नहीं कहा जाता कि लड़कों को आंखों में परदा करना चाहिए। इस बीच राखी कहती हैं- आपने तो कॉटन से परदा किया ही है। फिर विवाद क्यों हो रहा है। बता दें जिस म्यूजिक वीडियो पर लोग सारा को ट्रोल कर रहे हैं उसमें उन्होंने न्यूड पोज दिए हैं। सोशल मीडिया पर अपलोड इस वीडियो में यूजर्स ने कई आपत्तिजनक कमेंट किए हैं। सारा खान ने इस वीडियो को खुद ही आवाज दी है और वो इसकी प्रोड्यूसर भी हैं।

सारा कहती हैं- मैं खुद के लिए मुस्लिम हूं। मेरी सिर्फ एक ही शिकायत है उन लोगों के लिए जो हर बात में बुर्का-बुर्का करते हैं…उन लोगों को शर्म करनी चाहिए खुद पर कि वो लोग सिर्फ वही चीज क्यों देख रहे हैं। महिलाओं की इज्जत सबसे ज्यादा होनी चाहिए क्योंकि हमने ही तुम्हें पैदा किया है।

इसके बाद राखी सावंत ने कहती हैं- अब मैं सारे बुर्के आदमियों को पहनाऊंगी। वायरल बॉलीवुड ने सारा और राखी का ये वीडियो पोस्ट किया है। बता दें सारा खान ने सीरियल ‘सपना बाबुल का … बिदाई’ के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। वहीं राखी सावंत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘अग्निचक्र’ से की थी। इसके बाद उन्हें कई लो बजट फिल्मों में आइटम नंबर करती दिखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button