नोट बदलवाने को लेकर जनता की मदद करें बीजेपी सांसद: पीएम मोदी

नई दिल्‍ली : केंद्र सरकार की ओर से 500 और एक हजार रुपये के नोट का चलन बंद किए जाने के बाद बैंकों एवं एटीएम में कैश और नोट बदलवाने को लेकर लोगों को हो रही मुश्किलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बीजेपी सांसदों को निर्देश जारी किया है।
नोट बदलवाने को लेकर जनता की मदद करें बीजेपी सांसद: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्‍यसभा के बीजेपी सांसदों को चिट्ठी लिखकर नोट बदलवाने संबंधी एक अहम निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सभी सांसद नोट बदलवाने को लेकर जनता की मदद करें। बैंकों, एटीएम के बाहर खड़े लोगों की परेशानी को सुलझाएं। लोगों को नोटबंदी की वजह की जानकारी दें।

पीएम ने सांसदों से कहा है कि शनिवार, रविवार (इस दिन संसद की कार्यवाही नहीं चलती है) को लोगों की मदद करें। सभी सांसद शनिवार, रविवार को अपने क्षेत्रों में जाएं और जनता से मिलें। अपने क्षेत्रों में जाकर नोटबंदी के बाद परेशानी झेल रहे लोगों की मदद करें। साथ ही सभी सांसद अपने क्षेत्र में लोगों की इस बाबत समस्‍याओं को सुलझाएं।

गौर हो कि देश भर में बैंक और एटीएम के बाहर अभी भी कतारों की लंबाई में कोई उल्लेखनीय कमी नहीं आई है। लोग घंटों कतारों में खड़े हैं ताकि बंद हो चुके 500 और 1000 के पुराने नोटों के बदले मान्य मुद्रा हासिल कर सकें। पुराने नोटों के अचानक बंद होने से लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं क्योंकि वे नकदी की तंगी से परेशान हैं।

नोटबंदी के बाद नौंवे दिन भी बैंक शाखाओं और एटीएम के बाहर बड़ी संख्या में लोग कतारों में लगे हैं। अधिकतर एटीएम में या तो नकदी नहीं है या उनमें नकदी जल्दी खत्म हो जाती है। लोगों को सरकार की ओर से तय अधिकतम 2500 रुपये की नकदी निकासी के लिए भी एक-दो घंटे कतार में गुजारने पड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button