नोटबंदी पर विवेक ऑबराय ने पीएम मोदी पर दिया यह बड़ा बयान
9 नवंबर से लगे 500 और 1000 के नोट पर बैन के बाद पूरे देश पर इसका असर दिखने लगा है। यूपी चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार के इस बड़े फैसले ने जहां देश के एक बड़े हिस्से को चौंका दिया, वहीं कालाधन रखने वालों को पसीने छूट गए। लेकिन जब आम जनता को बैंको और एटीएम की लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ा, तो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लोगों का गुस्सा भी फूटा।
सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे कि ट्विटर और फेसबुक पर लोगों ने जमकर प्रधानमंत्री के इस फैसले पर बहस की। इस बीच कई आम और ख़ास ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री के इस फैसले का समर्थन किया। आमिर ख़ान से लेकर नाना पाटेकर तक ने मोदी की जमकर तारीफ की, अब इसी फहरिस्त में एक्टर विवेक ऑबराय का नाम भी जुड़ गया है। विवेक ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी फैसले पर अपनी राय रखी।
मराठी फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन का घोषणा करने वाले कार्यक्रम में जब विवेक ऑबराय नोटबंदी पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने ये फैसला लेकर अपना राजनीतिक करियर दांव पर लगाया है। बकौल विवेक, प्रधानमंत्री मोदी देश में कुछ अलग करना चाहते हैं। विवेक ने कहा, ‘हमारा देश एक इंस्टेंट नूडल्स बन गया है। हमें सभी चीजें एक ही वक्त चाहिए होती हैं।
विवेक ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने एक बड़ा रिस्क लिया है। उन्होंने देश के लिए कुछ अलग करने के लिए अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा, करियर को दांव पर लगा दिया है।’ विवेक को लगता है कि नोटबंदी के इस फैसले का फायदा आम आदमी को मिलेगा। ज्यादा पैसा बैंक में जमा होने से लोग आसानी से मिलेगा और ब्याज दर कम होगी।
Poetic justice! This poem by @narendramodi says it all! It’s time to build a new India! Jai Hind!