वीडियो: 3 मिनट की ये शार्ट फिल्म हर किसी की बदल देगी ज़िन्दगी, खुद देख लो फिर बताना

हम जब कभी भी किसी फिल्म को देखने सिनेमाघर में जाते हैं तो अक्सर एक विज्ञापन हमारे सामने आता है जिसे हम में से कोई भी देखना नहीं चाहता| क्योंकि हम मौज़ मस्ती के लिए सिनेमाघर में जाते है , भला ऐसी चीज़ें कौन देखेगा | जी ! हां हम बात कर रहे हैं तम्बाकू विज्ञापन की |

हर साल भारत में तम्बाकू सेवन से ना जाने कितने ही मौतें हो जाती हैं जिसके बुरा असर सिर्फ उस इंसान पर नहीं पड़ता बल्कि उस परिवार पर पड़ता है जिसकी सारी उम्मीदें उस अकेले शख्स से जुडी होती हैं | केंसर के मुद्दे पर बनी  एक शार्ट फिल्म आपको दिखाने जा रहे है जो वसई में रहनेवाले प्रसाद कदम ने बनाई है |

सलमान खान के प्यार में पागल बिग बॉस सीजन 11 की विनर ने किया हैरान कर देने वाला काम

अगर ये फिल्म देखने के बाद भी आप कुछ नहीं सीखें या नहीं सीखना चाहते तो आपसे बदनसीब इंसान कोई और नहीं है ! सोशल मुद्दे पर बनी हर वो फिल्म देखी, सीखी और शेयर की जानी चाहिए जिस से समाज को एक नयी दिशा मिलती है और हर उस इंसान को धन्यवाद करना चाहिए , जो इस तरह के सामाजिक मुद्दों को अपने रचनात्मक विचारों से बदलने की ताकत रखते हैं |</strong

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button