शादी का झांसा देकर नाबालिग की लूटता रहा आबरू
जब नाबालिग के परिजनों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। थाना शिमलापुरी पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर न्यू अमर नगर निवासी परमिंदर सिंह के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपी को वीरवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की मेडिकल जांच करवा दी है। जहां से उसके स्वैब जांच के लिए भेज दिए है।
जांच अधिकारी अंग्रेज सिंह ने कहा कि नाबालिग पढ़ाई करती है। आरोपी और पीड़ित नाबालिग के बीच में संबंध थे। आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुराचार किया। जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने आरोपी के परिजनों से बात की।
इसके बाद आरोपी और पीड़ित का रोका कर दिया गया और शादी का समय तय हो गया। आरोपी युवक नाबालिग को धोखा देकर विदेश जाने की फिराक में था। जब पीड़ित परिवार को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
थाना डिवीजन दो की पुलिस ने तेलिया वाली गली निवासी निशरात खान के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को सिविल अस्पताल में युवती की मेडिकल जांच कराई गई, जहां से उसके स्वैब जांच के लिए भेज दिए गए।
पीड़ित युवती की शिकायत के मुताबिक वह कोरियर कंपनी में काम करती है। काम के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। आरोपी ने अपना नाम निशांत शर्मा बताया था। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ कई बार दुराचार किया।
जब युवती ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने सारी बात बताई। युवती ने खुद के साथ हुए धोखे की शिकायत पुलिस के पास की। जांच अधिकारी एएसआई कुलविंदर सिंह ने कहा कि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है।