यूएई के शारजाह में मिला 25 वर्षीय भारतीय का शव, जांच में जुटी पुलिस

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह शहर में बुधवार को एक 25 वर्षीय भारतीय का शव बरामद हुआ है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, भारतीय शख्स का शव उसके कमरे में लटकता हुआ पाया गया। पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है।
बताया जा रहा है कि शव को लटकते हुए सबसे पहले उसके एक साथी ने देखा। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भारतीय युवक को नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से फिंगरप्रिंट और दूसरे साक्ष्य इकट्ठा किए। हालांकि अब तक हुई जांच में कोई भी संदिग्ध चीज सामने नहीं आई है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।