धोनी को ड्रॉप करने पर पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर, कह दी ये बड़ी बात
भारतीय टीम ने गुरुवार को खेले गए पांचवे वनडे में वेस्टइंडीज की टीम को हराकर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। अब दोनों टीमें तीन टी20 मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी। ये सीरीज रविवार, 4 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगी। इस सीरीज में भारत की ओर से एमएस धोनी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। धोनी के न चुने जाने पर काफी आलोचना भी हुई। इस मामले में महान दिग्गज सचिन तेंदलुकर ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की थी। सचिन ने हाल ही में अपनी अकादमी के पहले शिविर के मौके पर इस बारे में बात की।
सचिन ने धोनी के टी20 टीम में न चुने जाने पर कहा, “मुझे नहीं मालूम कि चयनकर्ताओं के दिमाग में क्या है और मैंने अपने विचार व्यक्त कर किसी को प्रभावित करने की कोशिश भी नहीं की। क्योंकि जो भी ड्रेसिंग रूम और कप्तान, कोच एवं चयनकर्ताओं के बीच होता है, वह उन्हीं के बीच रहना चाहिए।’
पाक टीम को लगा बड़ा झटका, इस सीनियर खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा
गौर हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि वेस्टइंडीज टीम इस समय टी20 चैम्पियन है। धोनी का टीम ने न होना भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। धोनी ने साल 2018 के 20 वनडे की 13 पारियों में 25 की औसत से केवल 275 रन ही रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वोच्च 42 रन रहा है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 71.42 ही रहा।