रिलीज से पहले ही शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो ने कमाए इतने करोड़, जानकर रह जाओगे हैरान !

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ 21 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है। और यह फिल्म शाहरुख़ खान के लिए बहुत ही अहम है क्योकि इस फिल्म की सफलता या असफलता शाहरुख के करियर में निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है। किंग खान करियर के नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही है और इससे उनके स्टारडम की चमक फीकी पड़ गई है।

खबर है कि शाहरुख की इस फिल्म के राइट्स बजाय किसी एक स्टूडियो को बेचने के, अलग-अलग वितरकों को बेचे गए हैं। जैसे कि पुराने दौर में हुआ करता था। इस राइट्स के बदले शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट को सौ करोड़ रुपये मिले हैं। शाहरुख की पिछली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के राइट्स 85 करोड़ रुपये में बिके थे, जबकि ‘दिलवाले’ के 130 करोड़ रुपये में बिके हैं।

संभवत: शाहरुख ने अपनी फिल्म के राइट्स कम कीमत में बेचे हैं ताकि फिल्म के सफल होने के अवसर ज्यादा रहे। भारत में थिएटर्स से 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होते ही फिल्म सुरक्षित हो जाएगी और इससे ज्यादा कलेक्शन होने पर वितरकों को फायदा होने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button