इस वजह से दीपिका-रणवीर की शादी में बने डिश को फिर कभी दोबारा नहीं बना सकेगा शेफ

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।  जानकारी के लिए बता दें कि दोंनों 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों इटली के लेक कोमो में शादी करेंगे। हालांकि, दोनों ने अब तक यह घोषणा नहीं की है कि दोनों कहां शादी करने वाले हैं। इसी बीच खबर आ रही हैं कि शादी की घोषणा करने के बाद दीपिका-रणवीर सिंह शाही अंदाज में भोज की तैयारी करवा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने शेफ से कॉन्ट्रेक्ट साइन करवा लिया है। वहीं इनकी ड्रेस कोड के बारें में भी एक खास जानकारी सामने आई है।

बता दें कि दोनों स्टार्स की शादी पारिवारिक और पारंपरिक रिति-रिवाज से होगी। संगीत सेरेमनी 13 नवंबर को होगी। वही, 15 नवंबर को विला देल बालबियानो में शादी की पूरी तैयारी है। शादी के भोज की बात करें तो जूमटीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के दिन खास भोज बनवाएंगे। इसके लिए शेफ को शर्तों  में बांधा गया है।  उनसे कहा गया है कि वह ऐसा खाना फिर कहीं नहीं बनाएगा।

शादी में शेफ्स के साथ जो करार हुआ है उसके तहत जो रेसीपी इस शादी में इस्तेमाल करेंगे, उसे कहीं और नहीं दोहराएंगे। इस शादी में शामिल डिशेज चुनिंदा और बेहद खास होंगी। आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर ने शादी के वेन्यू और डिटेल्स शेयर नहीं की है।  पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो शादी में सभी मेहमान एक ही रंग के परिधानों में नजर आएंगे। यहां तक कि वेटर्स भी खास किस्‍म के ड्रेस कोड में होंगे। 

Back to top button