काइली जेनर के खिलाफ मेकअप-लाइन चोरी करने का मामला दर्ज

शिरी कॉस्मेटिक्स नाम की कंपनी ने काइली और उनकी कंपनी काइली कॉस्मेटिक्स पर कथित तौर पर उनकी बॉर्न टू स्पार्कल मेकअप-लाइन को चोरी करने का आरोप लगाया है.
कंपनी ने दावा किया है कि उनका खुद का बॉर्न टू स्पार्कल संकलन है लेकिन काइली ने उनके ही संकलन के जैसे रंगों और पैकेजिंग के साथ इसी नाम से बॉर्न टू स्पार्कल आईशैडो की रेंज शुरू कर दिया है.
इसमे लिप ग्लॉस, लिपस्टिक, लिप लाइनर और आंखों पर लगाने वाला ग्लिटर शामिल है जिसे उन्होंने छह अगस्त को लॉन्च किया था. बॉर्न टू स्पार्कल आईशैडो भी इसी का हिस्सा है.

कंपनी ने कहा कि उन्होंने 30 अगस्त को ट्रेडमार्क का आवेदन दिया था इसलिए ये साबित करना मुश्किल है.

Back to top button