Video: ‘Dirty Girl’ बनीं ये दो एक्‍ट्रेस, ‘आपकी खिदमत में मैं..’ हुआ रिलीज

 सनी लियोन जब भी स्‍क्रीन पर आती हैं, उनका अंदाज फैंस का खासा पसंद आता है. ‘बेबी डॉल में सोने दी’ से लेकर ‘लैला ओ लैला’ तक कई आइटम नंबर्स पर सनी लियोन थिरकते हुए नजर आ चुकी हैं. अब ‘डर्टी गर्ल’ नाम से सनी लियोन का एक और डांसिंग नंबर रिलीज हुआ है. इस गाने में सनी अकेले नहीं, बल्कि उनके साथ टीवी और फिल्‍म एक्‍ट्रेस करिश्‍मा तन्ना भी नजर आ रही हैं.Video: 'Dirty Girl' बनीं ये दो एक्‍ट्रेस, 'आपकी खिदमत में मैं..' हुआ रिलीज

अभी तक अपने गानों में अकेले नजर आने वाली सनी इस नए गाने में अपने पति डेनियल के साथ रोमांस करती दिख रही हैं.

कुछ देर पहले रिलीज किया गया यह गाना गायक इक्‍का सिंह, शिवांगी और एनबी ने गाया है. इस गाने को लिखा है इक्‍का ने. आप भी देखें सनी लियाने और करिश्‍मा तन्ना का यह नया गाना.

बता दें कि सनी लियोन पिछले दिनों अपनी बायोपिक वेब सीरीज के चलते काफी खबरों में रही थीं. उनकी जिंदगी पर बनी वेब सीरीज ‘करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ का पहला सीजन काफी हिट रहा है. इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आ गया है. वहीं करिश्‍मा तन्ना की बात करें तो वह इन दिनों स्‍टार प्‍लस के शो ‘कयामत की रात’ में नजर आ रही हैं. हाल ही में वह सुपरहिट फिल्‍म ‘संजू’ का भी हिस्‍सा रही थीं.

देखे विडियो:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button