रघुवंश बोले- ऋषि भी खाते थे बीफ, BJP के गिरिराज का जवाब- पगला गया है RJD का कुनबा

raghuvansh_144444419117_650x425_101015075824 (1)नई दिल्ली 10 अक्टूबर. बीफ पर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही. एक तरफ राजनेता बयान देते हैं कि बेवजह इस मामले को बढ़ाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ खुद नेताओं की ही बयानबाजी थम नहीं रही. अब इसमें नया नाम जुड़ा है आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का. उन्होंने अपनी पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद के समर्थन में विवादास्पद बयान दिया है.

रघुवंश प्रसाद ने दावा किया कि पहले तो ऋषि-मुनि भी बीफ खाते थे. फिर इस पर इतना हंगामा क्यों? उन्होंने कहा कि बीफ मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है . इससे पहले लालू ने कहा था कि हिंदू भी तो बीफ खाते हैं.

रघुवंश ने दिया शास्त्रों का हवाला
रघुवंश ने कहा कि वैदिक काल में भी लोग बीफ खाते थे और शास्त्रों में इसका प्रमाण भी है. बीफ खाना तब कम किया गया जब बौद्ध धर्म लोकप्रिय हुआ और इसके बाद ही गोहत्या पर लगाम लगी. इस पर बीजेपी के नंदकिशोर यादव ने प्रतिक्रिया में कहा, यह बेहद शर्मनाक है कि जो समाज गाय की पूजा करता है, उसके लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. इस तरह के बयानों की हर तरफ निंदा की जानी चाहिए.

BJP के गिरिराज सिंह ने दिया जवाब
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार में कहा कि आरजेडी का पूरा कुनबा पगला गया है.

इसके बाद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. आरोप लगाया कि हिंदू को जबरन मांस खिलाया जाएगा

गिरिराज ने बतौर सबूत लालू के बयान की वीडियो क्लिप भी ट्वीट की, जिसमें वह कह रहे हैं कि कोई शैतान उनके मुंह से ये सब बातें कहलवा रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button