10000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ Alcatel 3T 8 टैबलेट, Lenovo Tab 7 से होगा मुकाबला

 टीसीएल की स्वामित्व वाली कंपनी अल्काटेल ने भारत में एक नया टैबलेट Alcatel 3T 8 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। Alcatel 3T 8 को मैटेलिक ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। भारतीय मार्केट में Lenovo Tab 7 भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।

Alcatel 3T 8 के फीचर्स:

इसमें 8 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 800 है। यह टैबलेट 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक MT8765A क्वाड-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह टबैलेट एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसे पावर देने के लिए 4080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरा से 30 fps की स्पीड पर 1080p वीडियोज बनाई जा सकती हैं। इसमें एक बिल्ट-इन किड्स मोड दिया गया है जिसके जरिए माता-पिता यूसेज टाइमर और बार ऐप्स को सेट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS, FM रेडियो और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जानें Lenovo Tab 7 के बारे में:

इसमें 6.98 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280×720 है। यह टैबलेट 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह टबैलेट एंड्रॉइड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इस टैबलेट में मल्टी यूजर फीचर मौजूद है जिसके जरिए इसमें यूजर और उसके दोस्तों या परिवार के सदस्य का प्रोफाइल बनाया जा सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी:

इसे पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने 10 घंटे तक के प्लेबैक टाइम का दावा किया है। इसमें एक सिम स्लॉट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Back to top button