बिग बॉस में फूट-फूटकर रोए थे ये कंटेस्टेंट्स, एक कर चुकी है आत्महत्या

विवादित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस की शुरुआत 3 नवंबर 2006 में हुई थी। शो अपने पहले ही सीजन से सुर्खियों में आ गया था। शो का पहला सीजन एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था और पहले विजेता एक्टर राहुल रॉय रहे थे। लेकिन इस लोकप्रिय शो में लड़ाई-झगड़ा, प्यार-मोहब्बत और रोना-धोना तो आम हो चुका है। ऐसे में बात करेंगे उन 5 कंटेस्टेंट्स की जो शो में सबसे ज्यादा फूट-फूटकर रोए हैं..बिग बॉस में फूट-फूटकर रोए थे ये कंटेस्टेंट्स, एक कर चुकी है आत्महत्याबिग बॉस में फूट-फूटकर रोए थे ये कंटेस्टेंट्स, एक कर चुकी है आत्महत्यासबसे पहले बात करेंगे शो के सीजन 4 की जिसमें लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बाजी मारी थी। लेकिन इस शो को जीतने से पहले श्वेता को घर में सबसे ज्यादा रोता हुआ देखा गया। हालांकि वह घर में ज्यादा किसी से लड़ती-झगड़ती नजर नहीं आईं थी, यही वजह थी बिग बॉस को उनका खेल पसंद आया।

सीजन 7 की विजेता गौहर खान ने भी घर में बहुत ही सधा हुआ खेल खेला और अंत तक दर्शक की नजरों से हटी नहीं। इस दौरान गौहर और घर के एक और कंटेस्टेंट कुशाल टंडन के बीच रोमांस भी देखने को मिला। लेकिन सीजन 7 में गौहर खान ने खूब आंखें गीली की।

पिछले सीजन 11 में मास्टरमाइंड के नाम से लोकप्रिय हुए कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने भी घर में बहुत टेसू बहाए। वह घर में बात-बात पर रोते हुए दिखाई दिए थे। सीजन 11 में उन्होंने रोने के मामले में लड़कियों को भी पीछे छोड़ दिया था। बता दें कि वह फाइनल तक पहुंचे थे और टॉप 3 में उनका नाम था। इस सीजन में टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने बाजी मारी थी।

टीवी एक्ट्रेस और लोकप्रिय टीवी सीरियल बालिका वधू में आनंदी का किरदार कर चुकी प्रत्यूषा बनर्जी को भी बिग बॉस मेे देखा गया। शो में वह अपने दोस्त और परिवारवालों को याद कर करके रोती हुईं दिखाई दी थी। लेकिन प्रत्यूषा शो में सलमान खान के डांटने पर भी बहुत फूट-फूटकर रोया करती थीं। बता दें कि प्रत्यूषा ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

आखिर में बात करेंगे सीजन 12 में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंथ की जो इस बार शो में नजर आ रहे हैं। शो को एक महीना हो चुका है और अबतक में वह घर में कई बार रो चुके हैं। कभी घर जाने को लेकर तो कभी किसी कंटेस्टेंट की बात का बुरा मानकर। इसी के चलते उन्हें बिग बॉस ने एक हफ्ते सीक्रेट रूम में भी रखा था जहां अनूप जलोटा पहले से ही मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button