विकास बहल ने अनुराग कश्यप पर ठोका मानहानी का मुकदमा,
इन दिनों बॉलीवुड सेलीब्रिटीज के कोर्ट कचहरी के चक्कर कुछ ज्यादा ही शुरू हो गए हैं. #MeToo के चलते जहां तमाम बड़े लोगों के नाम भी सामने आए वहीं अब मानहानी के मुकदमों की खबरें लगातार आ रही हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी सुपर हिट फिल्म ‘क्वीन’ के डायरेक्टर विकास बहल का नाम इस अभियान के तहत लिया था. ऐसा करने वाली कंगना अकेली महिला नहीं थी, विकास का नाम कई महिलाओं ने अलग-अलग अपने अनुभव लिखते हुए शेयर किया था. इसके बाद विकास के पुराने साथी अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने भी विकास के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपना मत दिया था.
10 करोड़ की मांग
लेकिन अब निर्देशक विकास बहल ने अनुराग कश्यप के खिलाफ बॉम्बे हाईकार्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. एएनआई की खबर के मुताबिक अनुराग, विक्रमादित्य और अन्य कई के खिलाफ यह मुकदमा दायर किया गया है. विकास ने सभी पर अपने खिलाफ बयान, ट्वीट्स और लेख वापस ले लेने की बात भी कही है. हालांकि यह बात विकास ने उस दिन भी अपने ट्वीट में लिखी थी कि अगर उनके खिलाफ लिखी पोस्ट नहीं हटाई गईं तो वह केस दायर करेंगे. इस मानहानी के केस में विकास ने सभी आरोपियों से 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है.
मामला दरअसल यह है कि हफपोस्ट इंडिया में हाल ही में छपे एक आलेख में एक महिला ने अपने आरोपों को दोहराते हुए उस घटना के बारे में डीटेल में जानकारी शेयर की थी. जब विकास बहल ने उसके साथ बद्तमीजी की थी. फिर उस महिला के सपोर्ट में कंगना ने एक बयान में कहा, ‘मैं पूरी तरह से उस पर (महिला) विश्वास करती हूं. हम जब 2014 में ‘क्वीन’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त शादीशुदा होने के बावजूद भी बहल मेरे सामने यह शेखी बघारते थे कि वह रोज-रोज एक नई लड़की के साथ यौन संबंध बनाते हैं.’