अनुष्का के साथ विराट ने इस अंदाज़ में मनाया बर्थडे…

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली शनिवार को 28 साल के हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले कोहली ने टीम के साथियों और अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ बर्थडे मनाया।कप्तान विराट कोहली शनिवार को

9 नवंबर से शुरू हो रही सीरीज से ऐन पहले विराट को घर से दूर अपना जन्मदिन मनाना पड़ा। इससे पहले विराट ने दिवाली भी अपनी खास दोस्त अनुष्का शर्मा के साथ ही मनाई थी। दोनों साथ में विराट की टीम एफसी गोवा का फुटबॉल मैच देखने गए थे।virat-kohl

विराट कोहली अपने बर्थडे के बाद अंग्रेजों से बदला लेने के लिए मैदान में उतरेंगे। भारतीय टीम ने 2008 के बाद से ही इंग्लैंड के खिलाफ कोई सीरीज नहीं जीती है। कोहली चाहेंगे कि वो कुक की टीम को नंबर एक वाला दमखम जरुर दिखाएं।

9-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%9cकप्तान कोहली के जन्मदिन पर साथी खिलाड़ियो ने जमकर जश्न मनाया। कोहली के लिए अलग-अलग तरीके के केक मंगाए गए। साथियों ने कोहली के चेहरे पर खूब केक लगाया।

हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने टीम के कप्तान कोहली के चेहरे पर खूब केक लगाया। इसके अलावा साथी खिलाड़ियों ने भी बर्थडे ब्यॉय कोहली के साथ फोटोज खिचवाईं।
कोहली के बर्थडे पर उनके रूम को सजाया गया। कमरे की सजावट देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें बॉलीवुड का तड़का लगाया गया था। कमरे को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया।

virat-k
कोहली के बर्थडे पर खास केक तैयार किया गया, जो क्रिकेट के मैदान की तरह दिखाई दे रहा था। इसमें बैट-बॉल के अलावा फ्लड लाइट्स भी नजर आ रहीं थी। अब डे-नाइट मैचों के शहंशाह के लिए इतना तो बनता ही है।virat-kohli_1478501782jhj

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button